Saturday, September 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG Ips : प्रदेश के दो बड़े आईपीएस को केंद्र में मिली...

CG Ips : प्रदेश के दो बड़े आईपीएस को केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ कैडर के दो बड़े आईपीएस (CG Ips) को केंद्र में बड़ी भूमिका मिली है। आईपीएस ऑफिसर नेहा चंपावत को एनसीआरबी का आईजी बनाया गया है। वहीं साल 2004 बैच के अी आईपीएस ऑफिसर अभिषेक पाठक को बीएसएफ का आईजी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में दिल्ली से आदेश जारी हो चुका है। वहीं अजय कुमार यादव और संजीव शुक्ला को भी आईजी इंपैनल किया गया है। जल्द  ही नियुक्ति आदेश जारी होने की उम्मीद की जा रही है।

 छत्तीसगढ़ कैडर के साल 2004 के आईपीएस (CG Ips) को केंद्र सरकार ने हाल ही में आईजी इंपैनल किया था। इनमें वर्ष 2004 बैच के चार आईपीएस शामिल हैं। ऑफिसर गली में इस बात की चर्चा है कि केंद्र सरकार का छत्तीसगढ़ के आईएएस और आईपीएस ऑफिसर्स पर लगातार भरोसा बढ़ते जा रहा है। यही वजह है कि कई आईएएस और आईपीएस ऑफिसर्स सेंट्रल डेपुटेशन पर जा रहे हैं। इसके पूर्व प्रदेश के बड़े IAS ऑफिसर को देश के गृहमंत्री अमित शाह का निज सचिव बनाया गया है।