Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में अब लोगों को अन्नपूर्णा दाल भात केंद्र योजना (Annapurna Dal Bhat Kendra) के तहत सिर्फ पांच रुपये में ही भरपेट भोजन मिल सकेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के सभी जिलों में अन्नपूर्णा दाल भात केंद्र खोलने का ऐलान किया है। इस केंद्र के खुलने के बाद लोगों को पांच रुपये में सरकार भोजन उपलब्ध कराएगी।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा सहायता योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत श्रमिक परिवारों के बच्चों को श्रेष्ठ आवासीय विद्यालय में फ्री अध्ययन की सुविधा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा सहायता योजना की घोषणा की है। इसके तहत श्रमिकों के बच्चों को अच्छे स्कूलों में फ्री शिक्षा मिलेगी। वह प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ सकते हैं। फीस सरकार भरेगी। यह मजदूरों के लिए बड़ी घोषणा है।
अधिकारियों ने बताया कि साय ने भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक (Annapurna Dal Bhat Kendra) सम्मेलन में यह घोषणा की। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में साय ने इस मौके पर श्रमिकों को विश्वकर्मा दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए 57 हजार से अधिक पंजीकृत परिवारों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 49.43 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में हस्तांतरित की।
श्रम विभाग की नई वेबसाइट श्रमेव जयते को लॉन्च किया. वेबसाइट को बेहतर बनाने के लिए डैशबोर्ड भी बनाया गया है. श्रमेव जयते वेबसाइट पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जानकारी मिलेगी. इस वेबसाइट के माध्यम से श्रमिक सरकार की नई योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
![](https://i0.wp.com/rajdhanitimescg.in/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-05-at-09.59.08_e366e518.jpg?fit=1031%2C1600&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/rajdhanitimescg.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-07-at-12.31.25_1acab78e.jpg?fit=1027%2C1600&ssl=1)