Sunday, October 6, 2024
HomeमनोरंजनAaradhya Bachchan : आराध्या बच्चन का ट्रांसफॉर्मेंशन, मां से कम खूबसूरत नहीं...

Aaradhya Bachchan : आराध्या बच्चन का ट्रांसफॉर्मेंशन, मां से कम खूबसूरत नहीं लग रहीं, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

Aaradhya Bachchan New Look : बच्चन परिवार की लाडली आराध्या की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है जिसमें उनका ट्रांसफार्मेशन देखने को मिल रहा है। आराध्या (Aaradhya Bachchan) अपनी मां ऐश्वर्या राय बच्चन से कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं।Aaradhya Bachchan New Lookफिल्म इंडस्ट्री में आज के समय में कई स्टार किड्स हैं जो खूब लाइमलाइट चुराते रहते हैं। इनमें से एक अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन खूब लाइमलाइट में रहती हैं।Aaradhya Bachchan Latest Pictures

हाल ही में आराध्या का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला। न्यू लुक में आराध्या काफी खूबसूरत लग रही हैं। जो उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है उसमें वो अपनी मां ऐश्वर्या राय बच्चन को जबरदस्त टक्कर देती नजर आईं।Aaradhya Bachchan Dubai Picturesदरअसल, हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन साउथ स्टार चियान विक्रम के साथ फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनकी अदाकारी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) का SIMMA 2024 अवार्ड मिला है।Aaradhya Bachchan and Aishwarya rai bachchan

SIIMA 2024 का आयोजन दुबई में रखा गया था। इस अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या राय बच्चन संग उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी पहुंची थी।Aaradhya Bachchan and Aishwarya rai bachchan New Look

ब्लैक एंड गोल्डन अनारकली सीक्वेंस वर्क वाले शिमरी सूट में ऐश्वर्या राय बच्चन किसी अप्सरा सी कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं। Aaradhya Bachchan transformation Picturesवहीं, उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी सिल्वर और ब्लैक ड्रेस में बेहद क्यूट लग रही हैं।Aaradhya Bachchan New Hair Style

आराध्या बच्चन ने आईलाइनर और लिप ग्लॉस से अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस बार आराध्या बच्चन का हेयर स्टाइल थोड़ा अलग था। उन्होंने साइट पार्टेड के साथ बालों को कर्ल किया है। आराध्या का ये ट्रांसफॉर्मेंशन फैंस को खूब पसंद आ रहा है। latest pictures of Aishwarya rai bachchan and her Daughterऐश्वर्या राय बच्चन जब स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंची तो आराध्या बच्चन इस पल को अपने कैमरे में कैद करती हुई नजर आईं। आराध्या की क्यूटनेस ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है।New Hair Style of Aaradhya Bachchanमां-बेटी की ये तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैंस खूब कॉम्प्लीमेंट्स दे रहे हैं।इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन दुबई में अपने फैंस संग सेल्फी क्लिक करती नजर आईं। (Photo: SIIMA Awards/Insta)

इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन दुबई में अपने फैंस संग सेल्फी क्लिक करती नजर आईं।