CG Mahtari Vandana Yojana : छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय सरकार की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के लाभ से हर माह पांच हजार से अधिक महिलाएं वंचित हो रही हैं। हर माह मिलने वाले 1000 रुपए की सहायता राशि प्रदेश के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की महिलाओं को नहीं मिल पा रही है। सभी महिलाएं पात्र होने क बाद भी उनके खातों में राशि नहीं पहुंच रही है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की आठवीं किश्त एक अक्टूबर को जारी होगी। प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय (Visnu Deo Sai) आठवीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के अंतर्गत लगभग करीब 70 लाख महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री रुपए ट्रांसफर करेंगे।
बता दें मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की गारंटी के अनुरूप विवाहित माताओं-बहनों को हर महीने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 1000 रुपए देने का वादा किया था, जिसे शपथ लेने के तीन महीने के भीतर ही शुरू किया गया था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जारी की थी।
इस योजना से प्रदेश की बहुत सारी महिलाओं को लाभ हो रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदना योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को 1000 रुपए की मासिक सहायता प्रदान करना है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाया जा सके।
इस बीच सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के 5 हजार 374 महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। दरअसल, राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं के खाते में भेजे गए महतारी वंदन योजना की राशि बैंक खाते में डीबीटी इनेबल्ड की अनुमति नहीं होने (खाते का डीबीटी दरवाजा बंद) के कारण राशि खाते में जाने के लिए इंतजार में है।
जिले के 5374 हितग्राहियों के खाते में डीबीटी इनेबल्ड अर्थात डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांजैक्शन को अनुमति की सुविधा का फॉर्म भरा नहीं गया है जिसकी वजह से उनके खाते में डीबीटी भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिले के ऐसे 5374 महिलाएं, जिनके बैंक खाते में डीबीटी इनेबल्ड की अनुमति (एलाऊ,परमिशन) नहीं दिए हैं।
वे अपने संबंधित बैंक में जाकर बैंक खाते में डीबीटी इनेबल्ड सुविधा को चालू करने के लिए बैंक प्रबंधक से मिलकर डीबीटी इनेबल्ड कराएं ताकि महतारी वंदन योजना की राशि प्रति माह ₹1000 खाते में आ सके।