क्राइम

Raigarh : स्कूल में मिली 6वीं के छात्र की लहूलुहान लाश


Raigarh News : छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल में 6वीं कक्षा के छात्र की लहूलुहान हालत में लाश मिलने का मामला सामने आया है। घटना रायगढ़ (Raigarh) जिले की है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के चचेरी बहन समेत अन्य एक को हत्या के संदेह में हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ (Raigarh) शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम चिराईपानी में गुरूवार की सुबह उस वक्त अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। जब स्कूल परिसर के पास खेलने पहुंचे गांव के बच्चों ने निर्माणाधीन स्कूल बिल्डिंग के पास छात्र की रक्तरंजित लाश देखी। बच्चों ने तुरंत लाश होने की खबर गांववालों को दी। मृतक के परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां बच्चे की लाश देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी, कोतरा रोड पुलिस, फ ॉरेंसिक एक्सपट्र्स और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।R

एक दिन पहले लापता हुआ था छात्र
मृतक छात्र की पहचान प्रीतम चौहान (11 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गांव के स्कूल में ही कक्षा 6वीं का छात्र था। पुलिस की आंरभिक जांच में पता चला है कि छात्र बुधवार को घर से खेलने जाने के नाम पर निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। चिङ्क्षतत परिजन व ग्रामीणों ने रातभर अपने रिश्तेदारों, दोस्तों के घर व गांव में खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला। वहीं आज सुबह स्कूल परिसर में ही निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास उसकी लाश मिली। पुलिस ने बताया कि शव के पास खून ही खून पड़ा हुआ मिला। बच्चे की टीशर्ट पर भी खून लगा हुआ है। शव पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। घटनास्थल पर धारदार हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि शव के गले को भी दबाने और सर पर हथियार से मारने का भी निशान पाया गया है।

डॉग की मदद से दो संदेही हिरासत में
छात्र की लाश मिलने की खबर पर कोतरा रोड पुलिस फारेसिंक एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची। डॉग हत्या में इस्तेमाल हथियार को सूंघते हुए मृतक के बड़े पिताजी के घर पहुंचा और चचेरी बहन के पास मंडराने लगा। डॉग उसी के पास जाकर रुक गया, जिसके बाद पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है। वहीं युवती के एक और साथी को भी हिरासत में लेने की खबर है। पुलिस ने बताया कि बच्चा स्कूल के पास बुधवार को खेल रहा था और आखिरी बार उसे अपनी चचेरी बहन के साथ ही देखा भी गया था। पुलिस ने बताया कि बाकी जानकारी आरोपियों से पूछताछ के बाद ही सामने आएगी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button