Friday, October 11, 2024
HomeकरियरCG Rojgar Panjiyan : रोजगार पंजीयन और नवीनीकरण के आवेदन ऑनलान, सत्यापन...

CG Rojgar Panjiyan : रोजगार पंजीयन और नवीनीकरण के आवेदन ऑनलान, सत्यापन की सीमा 3 माह

CG Rojgar Panjiyan : रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने के लिए शिक्षित बेरोजगार युवाओं को दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। राज्य शासन ने रोजगार पंजीयन और नवीनीकरण के लिए आवेदन करने ऑनलाइन (CG Rojgar Panjiyan) व्यवस्था की है। शिक्षित बेरोजगार युवा वेबसाइट www.exchange.cg.nic.in/exchange पर लाॅगिन कर रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रायपुर जिले के रोजगार कार्यालय के उप संचालक ने बताया कि रोजगार पंजीयन और नवीनीकरण संबंधित सभी आवेदन केवल आनलाइन (CG Rojgar Panjiyan) ही लिए जाते है। इन आवेदनों को तीन माह की समय अवधि में सत्यापन कराना होता है। पंजीयन और नवीनीकरण के आवेदनों को रोजगार कार्यालयों में ऑफलाइन स्वीकार नहीं किया जाता है इसलिए ऐसे आवेदन करने युवाओं को रोजगार कार्यालय में उपस्थित होना जरूरी नहीं है।

उप संचालक ने बताया कि आनलाइन (CG Rojgar Panjiyan) किए गए आवेदन अनुसार दस्तावेजों का सत्यापन कराने की अवधि तीन महीने की है। युवाओं का आवेदन तीन महीने तक वैध होता है। युवा अपने सुविधा अनुसार कार्यालयीन समय में तीन महीनें में किसी भी दिन रोजगार कार्यालय आकर सत्यापन करा सकते है। उप संचालक ने यह भी बताया कि जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन और नवीनीकरण के लिए बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ को देखते हुए गर्मी के मौसम में पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है। आवेदकों के लिए कूलर से लेकर पीने के पानी तक की व्यवस्था कार्यालय परिसर में है। धूप से बचने के लिए टेंट और बैठने के लिए कुर्सियों की भी व्यवस्था की गई है। आवेदकों की सुविधा के लिए टोकन सिस्टम से पंजीयन सत्यापन का काम किया जा रहा है।