मिली जानकारी के अनुसार, जोगीडीपा निवासी 8 वर्षीय बच्ची अपनी सहेलियों के साथ समलाई घाट के पास नदी में नहाने आई थी। नहाने के दौरान बच्ची गहराई में चली गई और डूब गई। साथ में मौजूद सहेलियों ने जब उसे नहीं खोज पाया तो उन्होंने आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी।
पुलिस को सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम के साथ तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद बच्ची का शव मिला। बताया जा रहा है कि बच्ची करीबन आधे घंटे तक पानी में डूबी रही, जिससे उसकी सांस टूट गई थी।
कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।