RCB Home Ground : रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम बनेगा आरसीबी का होम ग्राउंड, होंगे पांच आइपीएल मैच

By admin
4 Min Read
RCB Home Ground

Shaheed Veer Narayan Singh Stadium : आइपीएल 2026 में रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को रायल चैलेंजर्स बैंगलुरू (आरसीबी) का संभावित होम ग्राउंड (RCB Home Ground) बनाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, यदि यह प्रस्ताव अंतिम रूप लेता है, तो रायपुर में पहली बार आरसीबी के घरेलू आइपीएल मैच खेले जाएंगे। दर्शकों को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लाइव खेलते देखने का अवसर मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : Teacher Samvilian : स्कूल शिक्षा विभाग में 112 पंचायत व नगरीय निकाय शिक्षकों का संविलियन

दरअसल, आइपीएल 2025 में फाइनल जीत के बाद बैंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ट्रॉफी सेलिब्रेशन के दौरान हुई भगदड़ की घटना के बाद आरसीबी प्रबंधन सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर सतर्क हो गया है। इसी कारण टीम मैनेजमेंट ने आइपीएल 2026 के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम को होम ग्राउंड (RCB Home Ground) न बनाने का निर्णय लिया और नए व सुरक्षित विकल्प की तलाश शुरू की।

सूत्रों के अनुसार, आरसीबी ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से अब तक औपचारिक बातचीत नहीं की है, जबकि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अधिकारियों से लगातार संपर्क में है। टीम मैनेजमेंट ने रायपुर स्टेडियम का निरीक्षण किया है और यहाँ की पिच, दर्शक क्षमता, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था से प्रभावित बताया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि आइपीएल में रायपुर को आरसीबी के सात में से पांच मैच मिल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Deputy Ranger Suspended : रेस्ट हाउस में अश्लील नृत्य, डिप्टी रेंजर व वनपाल निलंबित

इंदौर में दो मैच की संभावना

आरसीबी RCB Home Ground के नए होम ग्राउंड की रेस में इंदौर भी शामिल है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में करीब 30 हजार दर्शक बैठ सकते हैं, जबकि रायपुर के स्टेडियम में 60 हजार से अधिक दर्शकों की क्षमता है। ऐसे में इंदौर को दो मैच मिलने की संभावना जताई जा रही है।

13 साल बाद रायपुर में आइपीएल का रोमांच

रायपुर में 13 साल बाद आइपीएल का रोमांच लौटेगा। आखिरी बार 2013 में यहाँ आइपीएल मुकाबला खेला गया था। इसी बीच, 23 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच को लेकर भी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें :  Virat Kohli ODI Records : विराट कोहली ने वडोदरा वनडे में तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड

RCB Home Ground मुख्यमंत्री को आरसीबी का जर्सी भेंट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को टीम का आधिकारिक जर्सी भेंट कर रायपुर में प्रस्तावित आईपीएल मैच के आयोजन के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर आरसीबी के वाइस प्रेसिडेंट राजेश मेनन तथा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया उपस्थित थे।

मुख्यमंत्रीने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा, खेल अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी और राज्य को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल और युवा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्रस्ताव रायपुर को एक उभरते हुए स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading