NPS New Features : जानिए अब क्यों नेशनल पेंशन सिस्टम बन गया रिटायरमेंट प्लानिंग का जरूरी हिस्सा

By admin
3 Min Read
NPS New Features

Retirement Planning : एनपीएस सबसे कम कॉस्ट वाला रिटायरमेंट (NPS New Features) प्लान है। टियर 1 इक्विटी ऑप्शन के लिए इसका सालाना एक्सपेंस रेशियो सिर्फ 10 बेसिस प्वाइंट्स है। इसमें सालाना मिनिमम कंट्रिब्यूशन केवल 1,000 है। हाल में किए गए कुछ अहम बदलावों से एनपीएस का आकर्षण और बढ़ गया है। नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के आज करीब 2.1 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं और इसका अंडर मैनेजमेंट (AUM) 16 लाख करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़ें : PAN-Aadhaar linking : पैन-आधार, आइटीआर लिंकिंग और बैंक लॉकर, 31 संबर से पहले निपटाएं ये जरूरी काम

कम लागत और बेहतर रिटर्न

NPS की कॉस्ट बहुत कम है। टियर 1 इक्विटी स्पेस में तीन साल का रिटर्न 12.5–16.5% और 10 साल का रिटर्न 12.5–14.5% सालाना है। लंबी अवधि में यह निवेशकों के लिए शानदार रिटर्न देता है।

पहले की खामियां और हाल में सुधार

पहले एनपीएस (NPS New Features) में कम लिक्विडिटी, 40% राशि एन्युटी में निवेश की बाध्यता जैसी समस्याएं थीं। हाल के बदलावों से अब सब्सक्राइबर 15 साल के बाद एग्जिट कर सकते हैं। जमा राशि के आधार पर 60–80% तक पैसा निकालने की अनुमति है। इससे रिटायरमेंट पर निवेशकों को अधिक लचीलापन मिला है।

इसे भी पढ़ें : PAN-Aadhaar linking : पैन-आधार, आइटीआर लिंकिंग और बैंक लॉकर, 31 संबर से पहले निपटाएं ये जरूरी काम

लंबी अवधि और कंपाउंडिंग का फायदा

अब सब्सक्राइबर 85 साल तक एनपीएस (NPS New Features) में निवेश बनाए रख सकते हैं। कम से कम 15 साल तक निवेश जरूरी है। लंबी अवधि में निवेश से कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और रिटायरमेंट पर पर्याप्त वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित होती है।

(NPS New Features) बनाम म्यूचुअल फंड्स

एनपीएस म्यूचुअल फंड्स की तुलना में कम लागत में बेहतर रिटर्न देता है। म्यूचुअल फंड्स में फ्लेक्सिबिलिटी और लिक्विडिटी ज्यादा होती है, लेकिन एनपीएस में टैक्स बचत, लंबी अवधि रिटर्न और कम खर्च का फायदा है।

इसे भी पढ़ें : Grafted Brinjal Farming : ग्राफ्टेड बैगन खेती से किसानों की आय होगी दोगुनी, अपनाएं ये तरीका

निवेश की न्यूनतम सीमा और आकर्षक विकल्प

एनपीएस (NPS New Features) में सालाना न्यूनतम निवेश सिर्फ ₹1,000 है। यह योजना लंबी अवधि के लिए बनाई गई है और निवेशक कम राशि में भी सुरक्षित रिटायरमेंट प्लान तैयार कर सकते हैं।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading