Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम भवानीपुर से रिवाडीह (Bhawanipur To Riwadih Road) तक करीब 5 किलोमीटर लंबा सीसी सड़क मार्ग अब पूरी तरह गड्ढों और दलदल में तब्दील हो चुका है।
इस मार्ग की बदहाली का असर चार गांवों की लगभग 10 हजार की आबादी पर सीधा पड़ रहा है। मूल रूप से यह सड़क 9 टन वजनी वाहनों के लिए तैयार की गई थी, लेकिन रेत माफियाओं द्वारा लगातार 40-45 टन वजनी हाइवा और ओवरलोड डंपरों की आवाजाही ने इसे पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। अब यह मार्ग ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है, और बारिश में हालात और भी भयावह हो गए हैं।
Bhawanipur To Riwadih Road रेत माफिया बना विनाश का कारण
इस सड़क के क्षतिग्रस्त होने की सबसे बड़ी वजह चरोदा और बम्हनी रेत घाटों से हो रही अवैध ओवरलोड रेत ढुलाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि रेत घाटों के बंद होने के बावजूद माफिया लगातार गैरकानूनी ढंग से डंपरों के जरिए रेत का परिवहन कर रहे हैं। इससे सड़क की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रेत ठेकेदारों ने कुछ जगहों पर बजरी डालकर अस्थायी मरम्मत की थी, लेकिन बारिश में वह भी धंस चुका है और पूरी सड़क अब दलदल जैसी हो गई है।
कोदवा-ससहा-देवसुंद्रा मार्ग भी बदहाल
इसी तरह कोदवा-ससहा-देवसुंद्रा मार्ग भी गंभीर रूप से जर्जर है। करीब 8 किलोमीटर लंबी यह पक्की सड़क 15 वर्ष पूर्व बनाई गई थी, लेकिन समय पर मरम्मत न होने के चलते अब गड्ढों में बदल चुकी है। इस मार्ग पर दर्जनों गांवों की लगभग 25 हजार से अधिक आबादी निर्भर है, जिसमें गाड़ाभाटा, टीला, दतान, सकरी, बोरतरा, औरासी, चुचरूंगपुर, गुमा जैसे गांव शामिल हैं। ये सभी लोग राजधानी रायपुर की ओर जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। बारिश में गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चलाना बेहद खतरनाक हो गया है।
प्रशासनिक लापरवाही पर ग्रामीणों का आक्रोश
जनपद सदस्य जनार्दन वर्मा, हुलास वर्मा, राधेश्याम साहू, झल्लू वर्मा, दीपेश वर्मा, ढाकेश्वर वर्मा, कमलेश साहू और राजेश ध्रुव ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को रोजाना इस जर्जर मार्ग से गुजरना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में हालात इतने खराब हो जाते हैं कि गड्ढों में भरे पानी से दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
ये भी पढ़े : Palari Panchayat Secretary Election : 90 सचिवों की वोटिंग, 12 वोट से जीत… चूड़ामणी साहू बने पलारी सचिव संघ के नए अध्यक्ष
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि संबंधित सड़क मार्ग की तत्काल मरम्मत कराई जाए और रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस सड़क को दोबारा नुकसान न पहुंचे। जर्जर सड़कों की यह हालत ग्रामीणों की दैनिक जिंदगी को कठिन बना रही है। खासकर बारिश में समस्या विकराल रूप ले रही है। प्रशासन को चाहिए कि तत्काल इन मार्गों की मरम्मत कराए और अवैध रेत परिवहन पर रोक लगाए, ताकि ग्रामीणों को सुरक्षित और सुगम यात्रा का अधिकार सुनिश्चित हो सके।