Covid-19 Rajnandgaon : छग के नांदगांव में फिर फैला कोरोना संक्रमण, 2 की मौत, स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर

जिले में कोविड-19 के छह नए मामले, दो की मौत; कलेक्टर ने कोविड प्रोटोकॉल पालन की अपील के साथ स्वास्थ्य तंत्र को सतर्क किया

3 Min Read
Covid-19 Rajnandgaon
Highlights
  • जिले में अब तक 6 कोविड संक्रमित मरीज, 2 की हो चुकी है मृत्यु
  • कलेक्टर ने शासकीय व निजी अस्पतालों को दिए आवश्यक निर्देश
  • लक्षण दिखने पर जांच और मास्क, दूरी, आइसोलेशन का पालन जरूरी

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Covid-19 Rajnandgaon) जिले में कोविड-19 के नए मामलों ने एक बार फिर स्वास्थ्य प्रशासन को सतर्क कर दिया है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कोविड-19 के छह मामलों की पुष्टि और दो संक्रमितों की मृत्यु के बाद पूरे स्वास्थ्य अमले को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के सभी शासकीय व निजी अस्पतालों को कोविड प्रबंधन के लिए आवश्यक संसाधनों को तत्काल तैयार रखने और बचाव के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

डॉ. भुरे ने नागरिकों से कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क, दूरी, हाथ धोने और लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री और अन्य सरकारी अस्पतालों में कोविड जांच व इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने जानकारी दी कि अब तक 27 संदिग्ध मरीजों की जांच में 6 पॉजिटिव (Covid-19 Rajnandgaon) मिले हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। मृतक पहले से अन्य बीमारियों से ग्रसित थे। चार संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं। एक मरीज का इलाज मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री में हुआ, जिसका कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया।

स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की रोकथाम के लिए घरों को हवादार रखने, भीड़भाड़ से बचने और कोमॉर्बिड मरीजों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। राज्य शासन ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों को ICU, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, IHIP पोर्टल पर रिपोर्टिंग की नियमित निगरानी जैसे बिंदुओं पर तैयारी रखने को कहा है।

कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल (Covid-19 Rajnandgaon)

सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण होने पर तत्काल जांच करवाएं

घरों को हवादार रखें, दूरी बनाए रखें, मास्क और सैनिटाइज़र का नियमित उपयोग करें

गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को विशेष सतर्कता की आवश्यकता

 

कोविड से बचाव के लिए जिला प्रशासन की अपील (Covid-19 Rajnandgaon)

लक्षण दिखते ही जांच कराएं, उपचार में देरी न करें

गंभीर बीमारियों से पीड़ित (कोमॉर्बिड) मरीज मास्क का नियमित प्रयोग करें

घरों को हवादार रखें, अनावश्यक भीड़ में न जाएं, संक्रमण से बचने के लिए दूरी बनाए रखें

संक्रमित होने पर होम आइसोलेशन में रहकर डॉक्टर की सलाह लें

 

 

 

 

Share This Article