छत्तीसगढ़

34 Lakh Cash Recovered : स्कूटी की डिक्की से साढ़े 34 लाख रुपए बरामद

Chhattisgarh News : रायपुर में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यापारी से साढ़े 34 लाख (34 Lakh Cash Recovered) रुपए बरामद किए हैं। व्यापारी इन रुपयों को एक बैग में भरकर स्कूटी से जा रहा था। पूछताछ में रुपयों को लेकर उचित जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया है। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे प्रदेश में बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच जारी है। रायपुर में भी शनिवार शाम को पुलिस तेलघानी नाका के नेमीचंद गली के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी सवार आता दिखाई दिया। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे रोक लिया और जांच की।

पुलिस पूछताछ में स्कूटी सवार ने अपना नाम-पता रायपुर के लाखे नगर निवासी हेमंत मेघानी बताया। साथ ही कहा कि वह काम से निकला है। पुलिस ने उसकी स्कूटी की तलाशी ली तो डिक्की में एक बैग मिला। उसे खोलकर देखा गया तो रुपयों (34 Lakh Cash Recovered) से भरा था। इस पर पुलिस ने पूछताछ की तो खुद को व्यापारी बताया।

पुलिस ने रुपयों (34 Lakh Cash Recovered) को लेकर सवाल पूछा तो टालमटोल करने लगा। कई बार अलग-अलग जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास भी किया। हालांकि रुपयों से संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पुलिस ने व्यापारी को हिरासत में ले लिया। गिनती के दौरान 34 लाख 67 हजार रुपए निकले। इसके बाद इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दे दी गई।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button