छत्तीसगढ़

CG NEWS : दादा-दादी ये काम कर भूले, छत्तीसगढ़ के डाक्टर पोते काे चला पता तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ (CG NEWS) के एक डॉक्टर का खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उसने पाया कि वो मालामाल (Share Price) हो गया है। एक्स पर खुशी जाहिर करते हुए तन्मय मोतीवाला बच्चों के सर्जन ने अपने दादा-दादी की सालों पहले की एक इनवेस्टमेंट (Investment) की तारीफ की है। दरअसल, डॉक्टर को अपनी ‘पुश्तैनी संपत्ति’ में SBI का शेयर सर्टिफिकेट मिला है. डॉक्टर के मुताबिक उन्हें अपने दादा-दादी के 30 साल पहले खरीदे गए शेयर के बारे में हाल ही में पता चला

छत्तीसगढ़ जगदलपुर (CG NEWS) के तन्मय के मुताबिक उसके दादा-दादी ने साल 1994 में 500 रुपए के SBI के शेयर्स (Bought Share) खरीदे थे। पैसा लगाने के बाद वो भूल भी गए कि उन्होंने ऐसी कोई इनवेस्टमेंट भी की है। डॉक्टर ने बताया कि आज उनकी कीमत 3.75 लाख हो गई है यानि 30 सालों में उन्हें 750 गुना का रिटर्न (Return on Investment) मिला है।

एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए डॉक्टर ने लिखा कि मेरे दादा-दादी ने 1994 में 500 रुपए में SBI के कुछ शेयर्स खरीदे थे। उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि उन्होंने क्यों शेयर खरीदे थे और बाद में उन्हें होल्ड पर भी क्यों रखा।  कहते हैं परिवार के सभी सर्टिफिकेट्स में एक में SBI के वो शेयर दिखे। डिमैट में कन्वर्ट करने के लिए उन्हें भेज दिया है। बहुत से लोग पूछ रहे हैं कि वर्तमान में इसकी वैल्युएशन कितनी है तो बता दूं कि ये लगभग। 3.75 लाख हो जाती है। बड़ा अमाउंट नहीं है लेकिन 30 सालों में 750 गुना रिटर्न बेहतरीन है।

मोतीवाला ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने फिलहाल शेयर रखने की योजना बनाई है क्योंकि उन्हें तुरंत कैश की जरूरत नहीं है। उनकी पोस्ट पर काफी लोगों ने कमेंट किया और उन्हें बधाई भी दी। एक यूजर ने लिखा, “निवेश भूल जाने पर ही सबसे अच्छा होता है।” एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “कभी-कभी सबसे अच्छा निवेश वो होता है जिसे आप ट्रैक नहीं करते हैं।”

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button