छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूजरायपुर

सीए संचेती और जैन के लॉकरों की जांच करने पहुंची आयकर की टीम,  लॉकडाउन के बाद आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, मचा हडकंप

रायपुर। फरवरी माह में आयकर विभाग ने राजधानी रायपुर समेत कई शहरों में संयुक्त रूप से छापेमारी की थी, जिसमें कई बड़े अधिकारियों व रसूखदारों के निवास व कार्यालयों में दबिश दी थी। इस दौरान कई करोड़ के कर चोरी के मामले सामने आए थे। करीब 100 से अधिक स्थनों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी। 27 फरवरी को हुई छापामार कार्रवाई के बाद मार्च माह में लॉकडाउन के बाद अब आयकर विभाग की दिल्ली से आई टीम ने एक पूर्व अधिकारी के सीए रहे संजय संचेती के निवास देवेंद्र नगर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। इस मामले में दो सीए संजय संचेती व कमलेश जैन के बैंक लॉकरों की जांच करने जा रही है। आयकर की टीम ने छापे के दौश्रान सील किए गए बैंक खातों की जांच के लिए उन्हें सीधे बैक लेकर पहुंचे। आयकर टीम के सक्रिय होने के साथ ही उन सभी लोगों में अअफरातफरी मच गई है जिन लोगों के यहां छापे की कार्रवाई की गई थी। दिल्ली से आयकर के तीन अधिकारियों की विशेष टीम की उपस्थिति में दोनों सीए के लॉकरों की जांच की जा रही है। टीम ने आज संजय संचेती के बैंक ऑफ इंडिया व स्टेट कबैंक ऑफ इंडिया के जयस्तंम्भ चौक स्थित बैंकों में लॉकरों की जांच कर रही है। उसके बाद सीए कमलेश जैन के तीन लॉकरों की जांच की जाएगी। उल्लेखनीय है कि फरवरी में मारे गए छापे के दौरान मुख्यमंत्री निवास के एक अधिकारी, महापौर एजाज ढेबर, शराब कारोबारी, आईएएस विवेक ढांढ़, अनिल टुटेजा और कई अन्य लोगों पर शिकंजा कसा गया था।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button