छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूजरायगढ़

राजस्व विभाग में पटवारी राज-4 पटवारियों के काम से त्रस्त तहसीलदार ने एसडीएम को पत्र लिख कर कहा इन्हें हटाने की कृपा करें साहब!

रायगढ़। पटवारियों की कार्यशैली को लेकर सवालिया निशान हमेशा से उठते रहे हैं। इस बार रायगढ़ जिले के पुसौर से एक गंभीर मामला सामने आया है। तहसील के चार पटवारियों के विरुद्ध शिकायतें इतनी अधिक हो चुकी हैं कि उन्हें हटाने के लिए तहसीलदार ने अनुशंसा की है। राजस्व प्रकरणों के निराकरण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका पटवारी की होती है। अगर वही ठीक से काम न करे तो काम प्रभावित होता है। भ्रष्टाचार के भी कई आरोप पटवारियों पर लगते रहे हैं। हाल ही में बरमकेला के एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पुसौर से कुछ पटवारियों के कामकाज को लेकर गंभीर शिकायतें आई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सच्चिदानंद साहू, संजय देवांगन, नितुन मिरी और अन्नपूर्णा चौहान अपना काम ठीक से नहीं कर रहे थे। सच्चिदानंद साहू तो पुसौर मुख्यालय व बाघाडोला का पटवारी है। बताया जा रहा है कि उसके विरुद्ध ग्रामीणों ने कई शिकायतें कीं। व्यवहार को लेकर भी गंभीर आरोप लगे हैं। साहू को हटाने के लिए जनपद पंचायत की सभा में प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसके आधार पर तहसीलदार पुसौर ने रायगढ़ एसडीएम को पत्र भेजा। वहीं अन्नपूर्णा चौहान और नितुन मिरी अपने काम के प्रति गंभीर नहीं थे। अपने उच्चाधिकारी के आदेश मानने के बजाया दोनों अपनी मनमानी करते थे। यही हाल संजय देवांगन का भी है। चारों पटवारियों को कई बार काम सुधारने का निर्देश दिया गया जिसे उन्होंने अनसुना कर दिया। इससे त्रस्त होकर तहसीलदार ने चारों को हटाने का प्रपोजल रायगढ़ एसडीएम को भेज दिया। एसडीएम ने इसे भूअभिलेख शाखा में भेजा है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button