गरियाबंदछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज

भेंट मुलाकात के लिए राजिम पहुंचे सीएम : फिंगेश्वर बनेगा पूर्ण तहसील, कोपरा को नपं बनाने मुख्यमंत्री ने की घोषणा

गरियाबंद। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा के आदिवासी बाहुल्य ग्राम छुरा पहुंचे। छुरा में मिनी स्टेडियम स्थित हेलीपैड पर मुख्यमंत्री बघेल का जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। सीएम ने सबसे पहले गांव छुरा में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना एवं राज्य गीत के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। इससे पूर्व संवाद स्थल पहुंचने पर मुख्यमंत्री का आम जनों और हितग्राहियों ने आत्मीय अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विकासखंड मुख्यालय छुरा में आयोजित इस कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और सहायता राशि के चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंच सके, यह सुनिश्चित करने के लिए भेंट-मुलाकात का आयोजन हो रहा है। मुख्यमंत्री ने मंच से किसानों से संवाद कर धान विक्रय की ली जानकारी। उन्होंने कहा कि अभी धान खरीदी चालू है। हमारी सरकार ने सबसे पहले किसानों के लिए योजना बनाई। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त की राशि 31 मार्च को दी जाएगी। वहीं राजिम में सीएम ने उप तहसील फिंगेश्वर को पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा की। इसके अलावा कोपरा को नगर पंचायत बनाने की घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई है।

 

पैरादान करने का आग्रह : मुख्यमंत्री ने किसानों से संवाद करते हुए गौ-सेवा के लिए पैरादान करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजिम की पावन धरती में जनता से भेंट-मुलाकात करने आए हैं। सीएम ने राज्य शासन द्वारा संचालित किसान ऋ ण माफ ी योजना, देश के सबसे सर्वोच्च दर पर होने वाले धान खरीदी योजना, गोधन न्याय, सुराजी गांव योजना नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राजीव गांधी युवा मितान, सहित सभी महत्वपूर्ण योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने सरकार में आते ही अपने वायदे को पूरा करते हुए किसानों का कर्ज माफ ी योजना बनाई। उन्होंने फ ीडबैक लेते हुए आमजनों से सीधा संवाद शुरू किया।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button