पिथौरा – महासमुंद जिले के पिथौरा विकास खण्ड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठाकुरदिया कला में उच्च वर्ग शिक्षक पद पर कार्यरत छबिराम पटेल को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उनका नाम छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान 2020 के लिए चयनित किया गया है। यह सम्मान उन्हें 31 अक्टूबर को अम्बिकापुर में मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा संस्कृति विकास मंत्री अमरजीत भगत की उपस्थिति में प्रदान किया जाएगा। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ का पहरेदार के प्रधान संपादक राजेन्द्र जैन के संयोजन में होगा। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरप्रीत बाबरा-अध्यक्ष खाद्य आयोग, शफी अहमद-अध्यक्ष श्रम मण्डल, अनिल सिंह मेजर-पूर्व अध्यक्ष हस्त शिल्प बोर्ड , प्रवीण गुप्ता-अध्यक्ष प्रशासनिक कमेटी राज्य अधिवक्ता परिषद एवं साहित्यकार पूनम दुबे सम्मान समारोह में उपस्थित रहेंगे। ज्ञात हो कि श्री पटेल छत्तीसगढ़ प्रदेश के एक मात्र ऐसे सूक्ति वाक्य, सुविचार लेखक हैं, जिनके दस पुस्तकों में से अधिकांश पुस्तकें प्रकाशित हो चुकीं हैं तथा कुछ पुस्तकें प्रकाशाधीन हैं।इनके द्वारा रचित सकारात्मक व प्रेरणादायक सूक्ति वाक्य, सुविचार इतने अच्छे होते हैं कि फेसबुक में पोस्ट किए सुविचारों को अब तक देश -विदेश के बारह लाख तीस हजार लोगों के द्वारा सराहना की जा चुकी है। जो अपने आप में एक बड़ी मिसाल है। इनके द्वारा समाज में जागरूकता, शिक्षा को बढ़ावा देने एवं राष्ट्रीय एकता व सद्भावना स्थापित करने जैसे सैकड़ों शिक्षाप्रद, ज्ञान से ओतप्रोत लेख भी अनेकों पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं तथा यूट्यूब चैनल में भी इनके सुविचारों की सत्तर-सत्तर सुविचारों से युक्त संगीतमय बत्तीस वीडियो को भी अपलोड किए जा चुके हैं। विदित हो कि शिक्षा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें राज्यपाल पुरस्कार सहित कई अन्य पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं। शिक्षा , समाज एवं साहित्य सेवा क्षेत्र के प्रति समर्पित श्री पटेल का छत्तीसगढ़ रत्न (साहित्य ) सम्मान 2020 हेतु चयन होने पर जिला सहित प्रदेश के शिक्षा, संस्कृति एवं साहित्य सेवा के क्षेत्र से जुड़े अनेक नागरिकों एवं शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किये हैं।
Live Share Market