Thursday, October 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़बालोदछत्तीसगढ़ : इस जिले के 15 गांव बने शांति दूत, बीते 365...

छत्तीसगढ़ : इस जिले के 15 गांव बने शांति दूत, बीते 365 दिनों से किसी भी प्रकार का झगड़ा-विवाद या चोरी-डकैती नहीं हुई, पुलिस प्रशासन ने किया सम्मानित

बालोद/गुरुर। बालोद जिले के गुरुर थाने में इस बार का गणतंत्र दिवस, लोगों के सम्मान में मनाया गया। शांति अमन कायम रखने वाले ग्रामीणों को थाना बुलाकर सम्मानित किया गया। गुरुर ब्लॉक में ऐसे 15 गांव चिन्हित किए गए हैं जहां 2021 में एक भी अपराध नहीं हुए और छोटे-मोटे मामलों को गांव में ही सुलझाया गया। गांव को शांति दूत बताते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सम्मानित कर अन्य ग्रामीणों को भी उनसे प्रेरणा लेने की अपील की गई। यह पहल गुरुर थाना के प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी ने की। अपनी तरह का यह पहला आयोजन था। एसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुरूर निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के द्वारा थाना परिसर गुरूर मे ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की पावन पर्व में थाना परिवार गुरूर की तरफ से समस्त नगर एवं ग्राम वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए गणतंत्र दिवस को शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।

 

इन गांवों में पिछले एक साल में एक भी अपराध नहीं : टीआई चन्द्रवंशी द्वारा पहली बार अनूठी पहल करते हुए वर्ष 2021 में थाना गुरूर क्षेत्रांतर्गत कुल 123 ग्रामों में से 15 ग्राम आमापानी, भैंसमुड़ी, करियाटोला, मंगचुवा, रूपुटोला, अलौरी, दुग्गाबाहरा, सौहतरा, पोंड, नाहंदा, करेंझर, मुस्केरा, नैकुरा, डोकला, नवागांव, खोरदो में वर्ष 2021 में किसी प्रकार के अपराध घटित नहीं होने पर गांव में शांति व्यवस्था के लिए ग्राम प्रमुखों को थाना परिसर में प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, साल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्मान किया गया तथा गांव का विकास एवं खुशहाली के लिये शुभकामनाएं दी गई। वहीं गांव के छोटे-छोटे मामूली विवाद को ग्राम स्तर पर निपटाने जोर देकर पुलिस की सहयोग करने की अपील की गई।

 

इन्हें भी पुलिस ने किया सम्मानित : कार्यक्रम में शामिल गुरूर ब्लॉक के पत्रकारों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी दिलेश्वर चन्द्रवंशी, उप निरीक्षक खगेन्द्र पठारे, चौकी कंवर प्रभारी कैलाशचन्द मरई, सउनि0 होमप्रकाश सलामे प्रआर राजेश टंडन, शिवनंदन दिवाकर, आरक्षक राहुल गजपाल, पुनेश्वर ठाकुर, शेरअली, चंचल भगत, देवेन्द्र साहू, बल्देव मंडावी एवं नगर व ग्रामो से आये ग्राम प्रमुख भूपेश कुमार हिरवानी, विजयेन्द्र ध्रुवे, झाडूराम चन्द्रवंशी, लक्ष्मी गंगबेर, रेणुका गजेन्द्र तथा गुरूर ब्लॉक के पत्रकार सालिक शर्मा, दीपक देवदास, विजय मगेन्द्र तथा अन्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

 

शहीदों को भी किया याद : अपनी मातृभूमि के लिए शहीद हुए वीर जवान शहीद स्व तिला राम ठाकर निवासी डोकला, शहीद स्व बेदूराम सूर्यवंशी निवासी कपरमेटा, शहीद स्व किशन लाल साहू निवासी बालोदगहन, शहीद स्व बालकृष्णा मरकाम निवासी मुजालगोंदी, एवं शहीद स्व व्यासनारायण विश्वकर्मा निवासी भेजाजंगली के गृह ग्राम जाकर शहीदों के परिवार से मुलाकत कर श्रीफल, साल एवं मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया।