Tuesday, December 3, 2024
HomeमनोरंजनMouni Roy White Saree : व्हाइट साड़ी पहन नागिन-सी बलखाती दिखीं मौनी...

Mouni Roy White Saree : व्हाइट साड़ी पहन नागिन-सी बलखाती दिखीं मौनी रॉय, जमकर फ्लॉन्ट की पतली कमरिया

Mouni Roy Latest Pics In White Saree : टीवी की ‘नागिन’ मौनी रॉय (Mouni Roy White Saree) ने बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है। मौनी रॉय ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अपनी एक्टिंग से खूब सराहना बटोरी थी। मौनी रॉय (Mouni Roy Pics) की एक्टिंग जितनी दमदार है, उतना ही वह ग्लैमरस भी हैं। मौनी रॉय अपने लुक्स से फैंस के होश उड़ा देती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में मौनी व्हाइट साड़ी में जबरदस्त पोज देती नजर आ रही हैं।

Previewमौनी रॉय ने हाल ही में सफेद रंग की शादी में एक के बाद कई कातिलाना पोज दिए हैं। मौनी रॉय को इस बोल्ड अवतार में देख फैन्स के दिलों की धड़कन बढ़ गई है। पिक्स में मौनी रॉय बेहद खूबसूरत और हसीन लग रही हैं। Previewटीवी के लोकप्रिय शो ‘नागिन’ में मौनी रॉय (Mouni Roy White Saree) ने इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया था। इस सीरियल से मिली पहचान के बाद मौनी रॉय ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।Previewमौनी रॉय की हर अदा बेहद कातिल है। लोगों के दिलों पर बोल्ड अवतार ने बिजलियां गिरा दी हैं। पिक्स में मौनी रॉय का हुस्न देख दीवानी का खुमार चढ़ना लाजमी है।Previewइन सभी फोटो में मौनी रॉय गजब की गजब की फिटनेस दिखाई दे रही है। एक्ट्रेस हमेशा से ही खाने के साथ-साथ एक्सरसाइज पर खास ध्यान रखती हैं।Previewमौनी रॉय ने अपनी बेहतरीन अदायगी के जरिये लाखों लोगों के दिलों में राज करती हैं. जितनी वह काबिल अभिनेत्री हैं वैसी ही उनकी ही वह खूबसूरत भी हैं. मौनी अपने चाहने वालों में लगातार तस्वीरें शेयर करती रही हैं.Preview

Preview

Preview

PreviewPreviewPreviewPreviewPreviewPreviewPreviewPreviewPreview

PreviewPreviewPreviewPreviewPreviewPreviewPreviewPreviewPreviewPreviewPreviewPreviewPreview