Tuesday, December 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़Suspended : 90 लाख रुपये की गड़बड़ी के मामले में शाखा प्रबंधक...

Suspended : 90 लाख रुपये की गड़बड़ी के मामले में शाखा प्रबंधक निलंबित

Mahasamund News : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी गई और कृषक उन्नति योजना की राशि कुल 90,44,715 रुपये की आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले टांगापासा उपार्जन केंद्र प्रभारी जन्मजय चौधरी को सहकारिता उपायुक्त ने निलंबित (Suspended) कर दिया है। यह निलंबन समिति द्वारा भौतिक सत्यापन में गड़बड़ी पाये जाने के कारण किया गया है।

शाखा प्रबंधक के द्वारा किये अनियमितता से समिति को आर्थिक क्षति पहुंची है। वहीं पुलिस थाना में सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का भी आदेश जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा पिरदा के शाखा प्रबंधक को दिया गया है। सहकारिता उपायुक्त द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि प्राथमिक कृषि साख समिति सरकंडा मुख्यालय टांगापास के उपार्जन केंद्र में समर्थन मूल्य पर वर्ष 2023-24 में धान उपार्जित किया गया है।

उपार्जन केंद्र टांगापास का भौतिक सत्यापन शाखा प्रबंधक जिला सकारी बैक रायपुर शाखा भंवरपुर व शाखा पिरदा के राधेश्याम भोर्ठ के द्वारा किया गया। संयुक्त भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन के अनुसाद धान उपार्जन केंद्र टांगापासा में 868 कृषकों से कुल धान खरीदी 70158 क्विंटल के विरुद्ध 67240.35 क्विंटल का परिवहन हुआ है।

जबकि 2917.65 क्विंटल का धान परिवहन के लिए शेष दिख रहा है, लेकिन धान उपार्जन केंद्र टांगापासा में भौतिक रुप से उपलब्ध धान नहीं है। उपार्जन केंद्र प्रभारी जन्मजय चौधरी के द्वारा घोर अनियमितता कर संस्था को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद सस्पेंड (Suspended) करने की कार्रवाई की गई है।