BALODABAZAR NEWS : बलौदाबाजार पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है। जिले के हथबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसला के एक फार्म हाउस में पुलिस ने छापा मारा है, जहां से भारी मात्रा में 504 पेटी गोवा और 28 पेटी देसी मसाला शराब जब्त (ILLEGAL LIQUOR SEIZED) किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 35 लाख बताई जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपित सूरज यदू (55) उसके पुत्र लक्ष्मीनाथ यदू (19) और बरातू यादव (55) तीनों निवासी ग्राम केसदा थाना हथबंद को गिरफ्तार किया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि फार्म हाउस को किराए से लेकर अवैध शराब डंप किया गया था।
बलौदाबाजार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मामले का राजफाश करते हुए बताया कि सूत्रों से सूचना मिली कि दशहरा पर्व के बाद आसपास इलाकों में सप्लाई करने के लिए जिले में कहीं भारी मात्रा में मध्यप्रदेश की निर्मित शराब डंप किया गया है। इस पर मुखबिर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर भारी मात्रा में शराब डंप करने की जानकारी जुटाई गई।
इसी बीच पुख्ता सूचना मिली कि थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा में आरोपितों द्वारा एक फार्म हाउस में भारी मात्रा में शराब डंप किया गया है, जिसे दशहरा पर्व के बाद बिक्री करने के लिए आसपास इलाकों में सप्लाई भी कर दिया जाएगा। इसके बाद रविवार को भाटापारा एसडीओपी के नेतृत्व में निरीक्षक केसी दास, सहायक उप निरीक्षक हरिप सोना, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार, आरक्षक भुवन वर्मा, सतीश वर्मा, रूपेश, प्रवीण वर्मा, उमाशंकर, प्रदीप, संतोष साहू और लोरिक शांडिल्य की टीम बनाकर ग्राम केसदा में फार्म हाउस में छापामारा गया।
अलग-अलग कमरों में डंप था शराब (ILLEGAL LIQUOR SEIZED)
फार्म हाउस में छापामार कर तलाशी लेने पर पहले कमरे में 80 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब, 28 पेटी देसी मदिरा मसाला शराब समेत कुल 108 पेटी शराब मिला। दूसरे कमरे की तलाशी लेने पर 424 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब मिला। इस प्रकार संपूर्ण कार्रवाई में 504 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब और 28 पेटी देसी मदिरा मसाला सहित कुल 532 पेटी शराब का जखीरा बरामद करने में सफलता मिली है।
इस कार्रवाई में 4,788 बल्क लीटर शराब जप्त किया गया है, जिसका बाजार मूल्य ₹करीब 34 लाख 30 हजार रुपये है। जब्त शराब मध्य प्रदेश राज्य निर्मित होना पाया गया है, जिसमें फार सेल इन मध्यप्रदेश वनली लिखा हुआ है। सांथ ही मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई (ILLEGAL LIQUOR SEIZED)
बलौदाबाजार जिले के हथबंद थाना क्षेत्र में इससे पहले भी बड़ी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने की फैक्ट्री के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी। हथबंद थाना क्षेत्र से पुलिस पहले भी मध्य प्रदेश में निर्मित शराब की पैकिंग, बोतल, रेपर और शीशी जब्त कर चुकी है। इसी कड़ी में यह पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
हथबंध थाना क्षेत्र के केसदा, रिंगनी, खिलोरा, सीतापार, डोंगरिया, कुकरतचुंडा, मोहभठठा समेत अन्य गांवों में वर्षों से शराब का अवैध कारोबार भारी मात्रा में किया जा रहा है। कई बार अवैध शराब से कर्मचारियों की लिप्त की जानकारी लिखित में उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है। अवैध शराब के संबंधित खबर अनेक बार लिखे जाने के कारण हथबंध नगर के ही एक पत्रकार पर प्राण घातक हमला भी हो चुका है। उक्त प्रकरण में भी जांच के नाम पर लीपापोती कर मामले को समाप्त कर दिया गया।