Year Ender 2025 Team India : टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान के लिए अच्छा नहीं रहा साल 2025, बल्ले से नहीं निकला एक भी अर्धशतक

By admin
4 Min Read
Year Ender 2025 Team India

Suryakumar Yadav 2025 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज चल रही है, जो (Year Ender 2025 Team India) के लिहाज से टीम इंडिया के लिए चिंता बढ़ाने वाली साबित हो रही है। इस सीरीज के अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और इन तीनों ही मैचों में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है। रविवार को धर्मशाला में खेले गए टी20 मुकाबले में भी कप्तान सूर्यकुमार यादव बीते दो मैचों की तरह फ्लॉप नजर आए। वह 11 गेंदों पर केवल 12 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने।

इसी तरह उपकप्तान शुभमन गिल की बात करें तो पहले दो मुकाबलों में वह महज 4 रन ही बना सके थे। धर्मशाला टी20 में उनके बल्ले से 28 रन जरूर निकले, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट 100 के आसपास रही, जो टी20 फॉर्मेट के लिहाज से प्रभावी नहीं मानी जा सकती। (Year Ender 2025 Team India) के आंकड़े कप्तान और उपकप्तान दोनों के लिए निराशाजनक तस्वीर पेश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : Deendayal Bhumihin Krishi Mazdoor Kalyan Yojana : दीनदयाल भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना में बड़ा अलर्ट: पुनः सत्यापन और e-KYC अनिवार्य

सूर्यकुमार यादव का बल्ला रहा खामोश

साल 2025 सूर्यकुमार यादव के लिए अब तक बिल्कुल भी खास नहीं रहा है। (Year Ender 2025 Team India) के आंकड़ों पर नजर डालें तो वह पूरे साल में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी 47 रन की रही, जो सितंबर में खेले गए एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ देखने को मिली थी। भारत ने भले ही एशिया कप का खिताब अपने नाम किया हो, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला एक मुकाबले को छोड़कर बाकी सभी मैचों में शांत ही रहा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी तीन मैचों में उनके बल्ले से कुल 29 रन ही निकल पाए हैं।

लगातार फ्लॉप हो रहे गिल

कप्तान की तरह ही उपकप्तान शुभमन गिल के लिए भी (Year Ender 2025 Team India) निराशा से भरा रहा है। उन्होंने इस साल 15 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह केवल 291 रन ही बना सके हैं। सूर्यकुमार यादव की तरह ही उनके बल्ले से भी एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज में तीन मैचों के दौरान उनके खाते में कुल 32 रन ही जुड़े हैं। कटक टी20 में उन्होंने 4 रन, चंडीगढ़ में 0 रन और धर्मशाला में 28 गेंदों पर 28 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें :  Post Office Saving Scheme : पोस्ट आफिस की धमाकेदार स्कीम… ₹12,500 जमा करें, फिर ऐसे बनेंगे 40 लाख रुपये

टी20 वर्ल्ड कप में अब सिर्फ तीन महीने का समय बचा है और ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए गंभीर चिंता (Year Ender 2025 Team India) का विषय बनता जा रहा है। (Year Ender 2025 Team India) के इस कमजोर प्रदर्शन को देखते हुए यह साफ है कि वर्ल्ड कप से पहले दोनों खिलाड़ियों का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी होगा। वर्ल्ड कप से पहले भारत को साउथ अफ्रीका सीरीज के बाकी दो मुकाबले और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इन अहम मैचों में कप्तान और उपकप्तान को अपनी लय वापस हासिल करनी ही होगी।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading