Xiaomi Pad 8, (Xiaomi Pad 8 Pro) टैबलेट्स को कंपनी ने चीन में लॉन्च कर दिया है। ये टैबलेट्स Xiaomi Pad 7 सीरीज की सक्सेसर सीरीज के तहत लॉन्च किए गए हैं। टैबलेट्स में 11.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। ये 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं और 3.2K रिजॉल्यूशन से लैस हैं। इनमें (HyperOS 3) का सपोर्ट दिया गया है और ये एंड्रॉयड 16 पर रन करते हैं। प्रोसेसर के तौर पर (Snapdragon 8s Gen 4) इनमें लगाया गया है। टैबलेट में 9200mAh की बैटरी है जिसके साथ में 67W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य खास फीचर्स।
Xiaomi Pad 8, Xiaomi Pad 8 Pro Price
Xiaomi Pad 8 Pro की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 2,999 (लगभग 34,500 रुपये) से शुरू होती है। इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,099 (लगभग 38,000 रुपये) है। टैबलेट का 12GB + 256GB वेरिएंट CNY 3,399 (लगभग 42,700 रुपये) में आता है। जबकि 12GB + 512GB वेरिएंट CNY 3,699 (लगभग 46,000 रुपये) में पेश किया गया है और अंत में 16GB + 512GB वेरिएंट CNY 3,899 (लगभग 48,000 रुपये) में उतारा गया है।
Xiaomi Pad 8 Pro का एक खास एडिशन Soft Light के रूप में आता है जिसकी कीमत 12 जीबी, 256 जीबी स्टोरेज के लिए CNY 3,599 (लगभग Rs. 44,600) है। टॉप वेरिएंट 16 जीबी रैम और 512 जीबी के साथ CNY 4,099 (लगभग 51,600 रुपये) में आता है।
Xiaomi Pad 8 का 8GB + 128GB वेरिएंट CNY 2,199 (लगभग 27,500 रुपये) से शुरू होता है। 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 27,700 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 (लगभग 30,600 रुपये) है।
Xiaomi Pad 8 Pro Specifications
(Xiaomi Pad 8 Pro Launch) Xiaomi Pad 8 Pro टैबलेट (HyperOS 3) पर रन करता है। इसमें 11.2 इंच 3.2K (2,136×3,200 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। स्क्रीन में 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है और लो ब्लू लाइट के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिल जाता है। प्रोसेसिंग के लिए Xiaomi Pad 8 Pro टैबलेट में (Snapdragon 8 Elite) चिपसेट लगा है जिसके साथ में 16 जीबी तक रैम, और 512 जीबी तक स्टोरेज (Xiaomi Pad 8 Pro Launch) मिल जाती है।
कैमरा की बात करें तो यह टैबलेट 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरा, और 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Bluetooth 5.4, Wi-Fi 7, और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है। टैबलेट में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट की सिक्योरिटी दी गई है। इसमें क्वाड स्पीकर सपोर्ट है और साउंड के लिए Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो इसमें 9200mAh की बैटरी मिल जाती है जिसके साथ में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। टैबलेट के डाइमेंशन 251.22×173.42×5.75mm हैं और वजन 485g है।
Xiaomi Pad 8 Specifications
Xiaomi Pad 8 में सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस प्रो मॉडल जैसे हैं। लेकिन (Xiaomi Pad 8 Pro Launch) Xiaomi Pad 8 टैबलेट (Snapdragon 8s Gen 4) चिपसेट से लैस होकर आता है। इसमें 12 जीबी तक रैम है और 256 जीबी तक स्टोरेज मिल जाती है। रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बैटरी 9200mAh की है और साथ में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।