Indigo Flight Emergency Landing : बम की धमकी से मचा हड़कंप, इंडिगो फ्लाइट की नागपुर में कराई इमरजेंसी लैंडिंग

Indigo Flight Emergency Landing : कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी से अफरा-तफरी मच गई। पायलट ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान को जांच के लिए आइसोलेट किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं।

By admin
1 Min Read
Indigo Flight Emergency Landing
Highlights
  • इंडिगो की फ्लाइट 6E-2211 कोच्चि से दिल्ली जा रही थी
  • फ्लाइट में बम की धमकी मिलने पर नागपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
  • सभी यात्री सुरक्षित, विमान की जांच जारी
  • सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टला

Nagpur Airport News : मंगलवार सुबह इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Flight Emergency Landing) की कोच्चि से दिल्ली जा रही फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली। पायलट ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए नागपुर (Nagpur Airport) एयरपोर्ट पर विमान की आपात लैंडिंग कराई।

विमान संख्या 6E-2211 को स्थानीय समय अनुसार सुबह करीब 9:30 बजे नागपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। फ्लाइट (Indigo Flight Emergency Landing) में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें एयरपोर्ट के सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचाया गया।

नागपुर पुलिस, बम निरोधक दस्ते और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को तुरंत आइसोलेट कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अब तक किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सघन तलाशी जारी है। DGCA और इंडिगो एयरलाइंस ने मामले की आधिकारिक पुष्टि की है और यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading