खेल

WPL Final 2024 : फिर फाइनल हारी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी बनीं विनर

Women’s Premier League Final : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने वूमेंस प्रीमियर लीग सीजन-2 की ट्रॉफी (WPL Final 2024) अपने नाम कर ली है। फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच खेला गया। जिसमें आरसीबी ने 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इसी के साथ आरसीबी ने विमेंस प्रीमियर लीग का पहला खिताब अपने नाम किया है। बता दें कि पहले सीजन में भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फाइनल मुकाबला खेला था, तब मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था।

इससे पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले (WPL Final 2024) में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली की टीम 18.3 ओवर में केवल 113 रनों पर ऑलआउट हो गई। जबाव में बैंगलुरु ने 19.3 ओवरों में दो विकेट खोकर जरुरी लक्ष्य हासिल कर लिया।

कप्तान स्मृति मंधाना ने 31 रनों की पारी खेली। वहीं बात करें दिल्ली की बैटिंग की तो उसकी ओर से ओपनर शेफाली वर्मा ने 27 बॉल पर 44 रन की पारी आक्रमक पारी खेली। उनके अलावा कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन का योगदान दिया।

इसके अलावा दिल्ली का कोई भी बैटर बेंगलुरू की धारदार गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाया। आरसीबी की ओर से श्रेयांका पाटिल ने 4 और सोफी मोलेनिक्स ने 3 विकेट झटके। जबकि आशा शोभना के हिस्से में दो विकेट आए।

मैच में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत बेहद अच्छी रही थी। टीम ने 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 64 रन बना लिए थे। लेकिन आरसीबी की स्पिनर सोफो मोलिनेक्स ने खतरनाक ओवर करते हुए शुरू की 4 गेंदों पर 3 विकेट झटककर दिल्ली को बैकफुट पर ला दिया।

शानदार बल्लेबाजी कर रहीं शेफाली वर्मा को आउट करने के बाद सोफी ने जेमिमाह रोड्रिग्ज और एलिस कैप्सी को बगैर खाता खोले पवेलियन रवाना कर दिया। अगले ओवर में श्रयंका ने कप्तान लेनिंग को 23 रनों पर आउट पर दिल्ली को एक और झटका दिया। इसके बाद एक के बाद एक लगे झटकों के बाद दिल्ली की टीम संभल नहीं पाई और 113 रन पर सिमट गई।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button