राजनीति

Umesh Patel : उमेश पटेल को कांग्रेस देगी बड़ी जिम्मेदारी, जल्द होगा ऐलान

Umesh Patel Opposition Leader : कांग्रेस पार्टी में नेता प्रतिपक्ष (Umesh Patel) चुने जाने का दौर जारी है। कल यानि की बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है कि छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष का फैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ये प्रस्ताव पारित किया गया।

भूपेश बघेल ने इसका प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन चरणदास महंत ने किया। बैठक में पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, ऑब्जर्वर अजय माकन समेत बड़े नेता मौजूद रहे। इधर, आदिवासी सीएम बनने के बाद चर्चा है कि कांग्रेस ओबीसी चेहरे को नेता प्रतिपक्ष बनाएगी।

विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के पास वैसे तो 35 विधायक हैं, लेकिन इनमें से 14 विधायक पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। बाकी 21 में आधे से ज्‍यादा दूसरी बार विधायक बने हैं। इनमें एक भी अच्‍छा वक्‍ता नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष के लिए फिलहाल दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत और उमेश पटेल। महंत और पटेल दोनों ने ही पार्टी नेताओं के सामने विपक्ष का नेता बनने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की है। फ़िलहाल इस दौड़ में पटेल थोड़े आगे नज़र आ रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष के लिए फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा में उमेश पटेल (Umesh Patel) का नाम है। OBC चेहरा होने के साथ साथ वो सबसे पढ़े-लिखे विधायक माने जाते हैं। ऐसे नेता की तलाश भी कर रही है कि जो सदन के काम भी आसानी से समझ लें साथ ही एक अच्छे बैक ग्राउंड से आता हो। उमेश पटेल इन सभी में फिट बैठते हैं। उमेश तीन बार के विधायक हैं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं साथ ही पूर्व मंत्री भी हैं।

कांग्रेस पार्टी के अंदर खाने यह चर्चा है कि पार्टी शीतकालीन सत्र से ठीक पहले अपना नेता चुनेगी। उससे पहले पार्टी में समीक्षा का दौर जारी रहने वाला है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर महीने में ही होता है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button