Monday, November 4, 2024
HomeराजनीतिPM Modi : छत्तीसगढ़ में पहली बार रूकेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रायगढ़...

PM Modi : छत्तीसगढ़ में पहली बार रूकेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रायगढ़ समेत इन जगहों में करेंगे चुनावी सभा

CG PM MODI VISIT : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 23 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। यहां वे 21 घंटे गुजारेंगे। पीएम मोदी राजभवन में ही रात ठहरेंगे। यह पहला मौका होगा जब कोई प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के राजभवन में रात गुजारी हो।

बता दें कि, अब छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण होना है। 26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीट के लिए चुनाव होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) 23 अप्रैल को दो दिन के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान में वे तीन लोकसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

10 साल में पहली बार है कि वे रायपुर रात रुकेंगे। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। उनका रात्रि निवास राजभवन में होगा। राजभवन के चारों तरफ के रास्ते 23 अप्रैल काे बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार पीएम दोपहर में रायगढ़ आएंगे। वहां से जांजगीर-चांपा में जनसभा को संबोधित करेंंगे।

इसके बाद वे धमतरी में जनता के बीच अपनी बात रखेंगे। उसी शाम करीब 7 बजे राजभवन पहुंचेंगे। कुछ विशेष लोगों से मिलने की बात भी सामने आ रही है। अगले दिन सुबह 8 बजे अंबिकापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर राजभवन में दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा। पुलिस प्रशासन ने भी मॉक ड्रिल की। वहीं, पीएमओ के अधिकारी भी रायपुर पहुंच चुके हैं।