Tuesday, December 3, 2024
HomeराजनीतिModi Aaj CG Me : आज से प्रदेश में पीएम मोदी, रायगढ़...

Modi Aaj CG Me : आज से प्रदेश में पीएम मोदी, रायगढ़ में लैडिंग, सक्ति में पहली सभा, राजभवन में रात्रि विश्राम

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi Aaj CG Me) का आज (23 अप्रैल) से दो दिन का दौरा रहेगा। आज शाम वे रायपुर आएंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद वे 24 अप्रैल को लौट आएंगे। उनके आने-जाने के दौरान एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सड़कें बंद रहेंगी। ट्रैफिक को आधा घंटे तक रोका जाएगा। एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए रूट डायवर्ट भी किया गया है।

शाम को रायपुर से अलग-अलग शहरों की 8 से ज्यादा फ्लाइट रहती हैं। एयरपोर्ट से VIP रोड, तेलीबांधा, गौरव पथ और राजभवन के आसपास की सड़कें आज शाम 6 से 8 बजे तक बंद रहेंगी। एयरपोर्ट जाने वाले लोग एक्सप्रेस-वे, माना से पुराना टर्मिनल और जोरा-धरमपुरा और नवा रायपुर की सड़क का इस्तेमाल करेंगे।

इस दौरान वे VIP रोड से आना-जाना नहीं कर पाएंगे। यह सड़क पीएम (Modi Aaj CG Me) के लिए रिजर्व रहेगी। यही व्यवस्था 24 अप्रैल को भी जारी रहेगी। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए रायपुर में 1100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ये पुलिसकर्मी एयरपोर्ट, VIP रोड से लेकर राजभवन तक चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे।

किसी भी तरह के ड्रोन उड़ाने पर रोक : प्रधानमंत्री (Modi Aaj CG Me) के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट, VIP रोड से लेकर राजभवन क्षेत्र में किसी भी तरह के ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। यातायात व्यवस्था के लिए 450 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को राजभवन और एयरपोर्ट के मार्गों में पदस्थ किया जाएगा।

इन सड़कों को आधे घंटे के लिया किया जाएगा बंद : 23 अप्रैल की शाम 6 बजे प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट से रवाना होने से पहले VIP रोड, फुंडहर, टेमरी, VIP तिराहा, तेलीबांधा, आनंद नगर चौक, एसआरपी चौक से कलेक्टोरेट चौक तक और 24 अप्रैल को कलेक्टोरेट चौक से गौरव पथ, एसआरपी चौक, आनंद नगर तिराहा, तेलीबांधा से लेकर VIP रोड व एयरपोर्ट तक आधा घंटे तक ट्रैफिक रोका जाएगा।

23-24 अप्रैल को बंद रहेंगे ये मार्ग

  • काली माता मंदिर तिराहा से राजभवन।
  • खजाना चौक से राजभवन की ओर।
  • पुराने PHQ तिराहे से राजभवन।
  • बिजली ऑफिस तिराहे से राजभवन।
  • बंजारी चौक से राजभवन की ओर।

रायगढ़ जिंदल एयरपोर्ट में करेंगे लैंड : आज प्रधानमंत्री राजस्थान से उड़ान भरेंगे और करीब दोपहर 2 बजे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिंदल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे हेलीकाप्टर में प्रदेश के नवगठित सक्ती जिले पहुंचेंगे। यहां कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय, रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी और जांजगीर लोकसभा प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे। यहां से महासमुंद लोकसभा के धमतरी पहुंचेंगे। फिर धमतरी की सभा के बाद रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंंगे। एयरपोर्ट से बाई रोड पीएम राजभवन पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम यहीं करेंगे। इसके बाद कल 24 अप्रैल की सुबह अंबिकापुर के दौरे पर रहेंगे। यहां 10 बजे सुबह सभा होगी।

Neha Malik : नेहा मलिक ने कराया अब तक का सेक्सी फोटोशूट, पानी पानी हुए फैंस