BJP Foundation Day Today : भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज यानि 6 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) मना रही है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी का झंडा फहराएंगे. इस मौके पर नड्डा जनसंघ नेता दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने 6 अप्रैल 1980 को बीजेपी की स्थापना की थी.
लोकसभा चुनाव को देखते हुए स्थापना दिवस पर पार्टी ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’ के नारे के साथ देश भर के 10 लाख से ज्यादा बूथों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. बीजेपी की नींव 6 अप्रैल 1980 को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी ने मिलकर रखी थी.
अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) संस्थापक अध्यक्ष थे. 1984 के चुनाव में बीजेपी के सिर्फ 2 ही सांसदों ने जीत हासिल की थी. जिसके बाद भी पार्टी खुद को मजबूत करने की जद्दोजहद में लगी रही. साल 1989 का चुनाव बीजेपी के लिए यादगार रहा. इस चुनाव में उसने 85 सीटों पर जीत हासिल की.
1991 में बीजेपी ने 120 सीट अपने नाम की, फिर साल 1996 बीजेपी के लिए ऐतिहासिक साल रहा. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी और अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने. फिर 1998 के चुनाव में बीजेपी ने 182 सांसद ने जीत दर्ज की. जिसके बाद साल 1999 में बीजेपी ने फिर एक बार फतह हासिल की और वाजपेयी तीसरी बार पीएम बने. जिसके बाद साल 2004 तक वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए सरकार रही.
सीएम रहते मोदी बने पीएम : भारतीय जनता पार्टी ने 2004 के बाद लगातार 10 साल सत्ता हासिल करने के लिए संघर्ष किया, लेकिन साल 2014 में उसने बंपर जीत हासिल की. 2019 के चुनाव में तो उसने अपने प्रदर्शन को और बेहतर किया. मोदी मैजिक के चलते साल 2014, 2019 में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की और गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश के प्रधानमंत्री बनें.
2019 में पहली बार 300 के पार : 2014 के बाद बीजेपी ने 2019 के लिए भी कमर कसना शुरू कर दिया था और घर-घर मोदी, मोदी की लहर ये हर तरफ सुनाई देने लगी. जिसके चलते पार्टी दावा करने लगी कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की प्रचंड जीत होगी और वैसा ही हुआ. पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया और 303 सीटें अपने नाम की और एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में बीजेपी की सरकार बनी.
फिलहाल बीजेपी की 12 राज्यों में यानि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गोवा, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश में राज्य सरकार है. साथ ही 5 राज्यों में एनडीए की सरकार है. जिनमें महाराष्ट्र, बिहार, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम शामिल है.