बिजनेस

Share Market : शेयर बाजार हुआ रॉकेट, 4 लाख करोड़ की छप्परफाड़ कमाई

Share Market Today : अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में रिकॉर्ड तेजी देखी गई। सेंसेक्स जहां पहली बार 70 हजार अंक के पार बंद हुआ। वहीं निफ्टी दिन के कारोबार में 20,200 के स्तर के पार चला गया था। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब 4.08 लाख करोड़ बढ़ गई।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने एक दिन पहले लगातार तीसरी बार ब्याज दरें नहीं बढ़ाने का फैसला किया था। इसके अलावा उसने अगले साल कम से कम तीन बार ब्याज दरों में कटौती होने का संकेत दिया। यह फैसला आज शेयर बाजार में तेजी की मुख्य वजह रही।

बाजार को उम्मीद है अमेरिका में ब्याज दरों के नीचे आने के बाद विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार की ओर रुख करेंगे। इससे बाजार अगले साल नया पीक बनाते हुए दिख सकता है। इसके अलावा सरकार ने एक दिन पहले बताया कि देश का औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में 16 महीने के उच्च स्तर पर रहा। खासतौर से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के उत्पादन में 10% से अधिक की ग्रोथ देखने को मिली।

इस बीच स्टॉक मार्केट में आज सबसे अधिक उछाल आईटी और रियल्टी शेयरों में देखने को मिला। बाजार में तेजी चौतरफा थी, क्योंकि बीएसई के सभी सेक्टोरल हरे निशान में बंद हुए। वहीं मिडकैप इंडेक्स 1.06 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 929.60 अंक यानी 1.34% की तेजी के साथ 70,514.20 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 256.35 अंक या 1.23% बढ़कर 21,182.70 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 14 दिसंबर को बढ़कर 355.27 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 13 दिसंबर को 351.19 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.08 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 4.08 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में सबसे अधिक 3.91 फीसदी की तेजी रही। वहीं इंफोसिस (Infosys), विप्रो (Wipro), एचसीएल टेक (HCL Tech) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)के शेयर करीब 3.05% से लेकर 3.61% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

वहीं सेंसेक्स के बाकी 12 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी पावर ग्रिड (Power Grid) का शेयर 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं नेस्ले इंडिया (Nestle India), टाइटन (Titan), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर 0.29% से लेकर 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद होने वाला शेयर रहा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,892 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,065 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,703 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 124 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 419 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 15 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button