Adelaide Oval Test : ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में एक बार फिर शानदार शतकीय पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के बेहद करीब ला खड़ा किया है। एडिलेड की पिच पर उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है और इस मैदान पर लगातार चार टेस्ट मैचों में शतक जड़कर उन्होंने इतिहास रच दिया है। ट्रेविस हेड (Travis Head Century) अब महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन, वॉली हैमंड, माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गजों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो चुके हैं, जो किसी एक वेन्यू पर लगातार चार टेस्ट शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें : BMC Election Alliance : BMC चुनाव से पहले एकजुट होंगे उद्धव और राज ठाकरे… सीट शेयरिंग में ‘MaMu’ फैक्टर पर दांव
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 के तीसरे टेस्ट मैच में भी कंगारू टीम का दबदबा साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। एडिलेड ओवल में खेले जा रहे इस मुकाबले में तीन दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 271 रन बना लिए थे। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 356 रनों तक पहुंच गई है, जिसने इंग्लैंड की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं। ट्रेविस हेड (Travis Head Century) 142 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि पहली पारी में शतक जड़ने वाले एलेक्स कैरी 52 रन पर उनका साथ निभा रहे हैं। हेड ने 196 गेंदों की अपनी संयमित लेकिन आक्रामक पारी में 13 चौके और 2 छक्के लगाए हैं।
पांच मैचों की यह प्रतिष्ठित एशेज सीरीज अब लगभग इंग्लैंड की पकड़ से बाहर जाती हुई नजर आ रही है और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से एशेज रिटेन करने की ओर मजबूती से बढ़ चुका है। इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी था, क्योंकि पर्थ और ब्रिस्बेन में खेले गए पहले दो टेस्ट मैच वह क्रमशः दो और चार दिन के भीतर आठ-आठ विकेट से गंवा चुका है। वैसे भी एडिलेड ओवल में लक्ष्य का पीछा करना हमेशा से आसान नहीं रहा है। इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा सफल रन चेज 316 रनों का है, जो ऑस्ट्रेलिया ने 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ ही किया था।
इसे भी पढ़ें : Golden Acre Cabbage Seeds : घर पर उगाएं तेजी से तैयार होने वाली पत्तागोभी, Golden Acre किस्म के बीज ऑनलाइन यहां मिलेंगे
तीसरे दिन का पूरा खेल पूरी तरह से ट्रेविस हेड (Travis Head Century) के नाम रहा। उन्होंने एडिलेड ओवल में लगातार चौथे टेस्ट मैच में शतक जड़कर न केवल दर्शकों को रोमांचित किया, बल्कि इंग्लिश गेंदबाजों की रणनीति भी पूरी तरह ध्वस्त कर दी। मौजूदा एशेज सीरीज में यह हेड का दूसरा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच की चौथी पारी में 123 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई थी।
यह ट्रेविस हेड (Travis Head Century) के टेस्ट करियर का 11वां शतक रहा, जिसे उन्होंने 146 गेंदों में पूरा किया। दिलचस्प बात यह रही कि जब वह 99 रन पर थे, तब हैरी ब्रूक ने उनका आसान कैच छोड़ दिया, जो इंग्लैंड को भारी पड़ा। आंकड़े गवाह हैं कि जिस भी टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड ने शतक लगाया है, ऑस्ट्रेलियाई टीम उस मुकाबले में कभी हारी नहीं है। एडिलेड ओवल में उनका रिकॉर्ड और भी प्रभावशाली (Travis Head Century) रहा है। भारत के खिलाफ पिछले साल उन्होंने यहां 140 रन बनाए थे, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 और 175 रनों की शानदार पारियां खेल चुके हैं।
इसे भी पढ़ें : Cheap Flower Seeds : मात्र 80 रुपये में घर पर उगाएं रंग-बिरंगे फूल, NSC से ऑनलाइन मंगाएं बेहतरीन बीज
Travis Head Century चार टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड शानदार
एडिलेड ओवल में ट्रेविस हेड (Travis Head Century) के पिछले चार टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड शानदार रहा है। 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 175 रन, 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन, 2024 में भारत के खिलाफ 140 रन और अब 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 142 रन। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में किसी एक वेन्यू पर लगातार चार टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।
इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 286 रनों पर सिमट गई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 371 रन बनाकर 85 रनों की बढ़त हासिल की थी। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने जुझारू 83 रनों की पारी खेलकर टीम का कुछ सम्मान जरूर बचाया। लंच के बाद ट्रेविस हेड (Travis Head Century) ने जो रूट की गेंद पर शानदार चौका जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया, हेलमेट उतारकर पिच को चूमा और फिर जोरदार जश्न मनाया। यह पारी भले ही पर्थ में लगाए गए 69 गेंदों के शतक जितनी तेज नहीं थी, लेकिन मैच और एशेज के लिहाज से कहीं ज्यादा अहम और निर्णायक साबित होती नजर आ रही है।


