राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ रायगढ़:-सारंगढ़-बिलाईगढ़:– सरिया से परशुरामपुर के बीच भटली चौक के आगे कुछ देर पहले एक ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में सुरसी गांव के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
स्थानीय निवासी सरोज प्रधान से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर में लोहे के छड़ और सीमेंट लोड था और सरिया से परशुरामपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई है।
थाना सरिया की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और ट्रैफिक को नियंत्रित कर रही है। घायल को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है।
हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस जांच में जुटी है।








