Team India Test Records : 422 चौके और 48 छक्के… इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाज़ों ने बनाया इतिहास, 60 साल बाद टूटा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारत ने 470 बाउंड्री लगाकर इतिहास रच दिया, 60 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

By admin
2 Min Read
Team India Test Records
Highlights
  • भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में 470 बाउंड्री लगाईं 422 चौके और 48 छक्के
  • पहली बार किसी टेस्ट सीरीज़ में भारत ने 400 से अधिक बाउंड्री जड़ीं
  • 28 बार भारतीय बल्लेबाज़ों ने बनाए 50+ स्कोर टेस्ट इतिहास में सबसे ज़्यादा

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड (Team India Test Records) के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में इतिहास रच दिया है। इस सीरीज़ के दौरान टीम इंडिया ने कुल 470 बाउंड्री लगाईं, जिनमें 422 चौके और 48 छक्के शामिल हैं। यह रिकॉर्ड लंदन के ओवल टेस्ट के तीसरे दिन बना, जब भारत ने एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे अधिक बाउंड्री लगाने वाली टीम बनकर नया मील का पत्थर स्थापित किया।

टेस्ट इतिहास में पहली बार, भारत ने किसी भी टेस्ट सीरीज़ में 400 से अधिक बाउंड्री जमाई हैं। इससे पहले, 1964 में भारत ने एक सीरीज़ में 384 बाउंड्री लगाई थीं यह रिकॉर्ड 60 वर्षों तक कायम रहा। केवल बाउंड्री ही नहीं, बल्कि इस सीरीज़ में भारतीय बल्लेबाजों ने 28 बार 50+ स्कोर बनाए, जो किसी भी टीम द्वारा एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक है।

Team India Test Records टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली टीमें

भारत ने 2025 एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान कुल 3,809 रन बनाए, जिसका औसत 42.32 रहा। यह टेस्ट इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी रन-संख्या है। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 1989 एशेज सीरीज़ में 6 टेस्ट में 3,877 रन (औसत 57.86) बनाए थे।

ओवल टेस्ट में भारत की स्थिति मज़बूत

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य मिला है। इंग्लैंड अभी भी 324 रन पीछे है और उसके पास केवल 8 विकेट शेष हैं। साथ ही, क्रिस वोक्स की चोट ने इंग्लैंड की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

हेड टू हेड (ओवल में भारत vs इंग्लैंड)

कुल टेस्ट मैच: 14

भारत ने जीते: 2

इंग्लैंड ने जीते: 5

ड्रॉ रहे: 7

ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर रिकॉर्ड

आंकड़ाभारतइंग्लैंड
कुल टेस्ट मैच15106
जीत245
हार624
ड्रॉ737

 

 

 

Share This Article