Bollywood Singer Aditya Narayan : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तातापानी महोत्सव (Tatapani Mahotsav) के दूसरे दिवस आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कला, संस्कृति और मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिला। स्कूली बच्चों, स्थानीय कलाकारों और आमंत्रित प्रसिद्ध कलाकारों ने एक साथ मंच साझा कर दर्शकों को यादगार संध्या का अनुभव कराया। कार्यक्रम की शुरुआत जिले के विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य कार्यक्रमों से हुई, जिनमें छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति, परंपराएं और तीज-त्योहारों की जीवंत झलक दिखाई दी।
रंग-बिरंगे परिधानों में थिरकते बच्चों की प्रस्तुति (Tatapani Mahotsav) ने दर्शकों का मन मोह लिया। हर नृत्य के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा और बच्चों का उत्साह दोगुना हो गया। इसके बाद सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण बने बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक आदित्य नारायण, जिन्होंने अपनी मधुर और ऊर्जावान आवाज से समां बांध दिया। शना अरोड़ा के साथ उनकी जुगलबंदी ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
कड़ाके की ठंड के बावजूद तातापानी (Tatapani Mahotsav) मेले की इस सांस्कृतिक संध्या में हजारों दर्शक देर रात तक डटे रहे। मंच पर आते ही आदित्य नारायण ने ‘सलाम ठोको’ गीत से श्रोताओं का दिल जीत लिया। इसके बाद ‘पहला नशा, पहला खुमार’, ‘कभी ना कभी’ जैसे लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति देकर उन्होंने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गीतों का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा और पूरा परिसर संगीत और उत्साह से सराबोर नजर आया।
कार्यक्रम (Tatapani Mahotsav) में नावेद ग्रुप ने भी अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति दी। समूह द्वारा प्रस्तुत शिव उपासना नृत्य ने दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभूति कराई और खूब सराहना बटोरी। नृत्य और संगीत के इस संगम ने तातापानी महोत्सव को सांस्कृतिक दृष्टि से और भी समृद्ध बना दिया।
कार्यक्रम (Tatapani Mahotsav) के समापन अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत श्राफ, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर एवं वनमंडलाधिकारी आलोक वाजपेयी ने आदित्य नारायण को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही बाहर से आए कलाकारों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
(Tatapani Mahotsav) छात्रों ने किया ट्राइबल फैशन रैंप वॉक
तातापानी महोत्सव (Tatapani Mahotsav) के दूसरे दिवस आदिवासी संस्कृति के संरक्षण और जनजागरूकता के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा ट्राइबल फैशन वॉक का आयोजन भी किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक आदिवासी आभूषणों और वेशभूषा में रैंप पर उतरकर जनजातीय संस्कृति की समृद्ध विरासत को प्रस्तुत किया। यह आयोजन विलुप्त होती परंपराओं को सहेजने की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा।
ट्राइबल फैशन वॉक के माध्यम से दर्शकों को आदिवासी समाज की जीवनशैली, पहनावे और सांस्कृतिक पहचान को नजदीक से जानने का अवसर मिला। इसके अलावा जिले के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सुआ, कर्मा, गेड़ी और भांगड़ा नृत्य की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
कार्यक्रम (Tatapani Mahotsav) के दौरान नगर पालिका रामानुजगंज के अध्यक्ष रमन अग्रवाल, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। तातापानी महोत्सव का यह दिन सांस्कृतिक विविधता और लोकपरंपराओं के उत्सव के रूप में यादगार बन गया।










