T20 Match in Raipur : वनडे के बाद अब T20 की मेजबानी भी करेगा रायपुर स्टेडियम

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। नवा रायपुर में स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में बैक टू बैक दो अंतरराष्ट्रीय मैच खेल जाएंगे। दिसंबर में साउथ अफ्रीका और भारत बीच होने वाले एक वनडे मैच की मेजबानी रायपुर को मिली है। अब न्यूजीलैंड के साथ एक टी20 मैच (T20 Match in Raipur) की मेजबानी भी दी गई है।

2 Min Read
T20 Match in Raipur
Highlights
  • छत्तीसगढ़ को दूसरी बार इंटरनेशनल मैच की मेजबानी, इस बार T20 धमाका
  • अब की बार न्यूजीलैंड से होगी भिड़ंत, जनवरी 2026 में मुकाबला
  • वनडे के बाद अब T20 की मेजबानी भी करेगा रायपुर स्टेडियम

IND vs NZ : छत्तीसगढ़ के खेलप्रेमियों (T20 Match in Raipur) के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे अरसे बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के बाद अब रायपुर को लगातार दूसरा बड़ा मौका मिला है। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, नवा रायपुर अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले एक T20 अंतरराष्ट्रीय मैच (T20 Match in Raipur) की मेजबानी करेगा। इससे पहले इसी मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दिसंबर 2025 में एक दिवसीय मैच (ODI) होना तय है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जनवरी 2026 में आयोजित होने वाली भारत-न्यूजीलैंड द्विपक्षीय श्रृंखला का कार्यक्रम जारी किया है। इस श्रृंखला में तीन वनडे और पांच टी20 (T20 Match in Raipur) मुकाबले खेले जाएंगे, जो भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित होंगे। यह T20 सीरीज आगामी वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी और टीम चयन की दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है।

 

क्रिकेट मानचित्र पर उभरता नजर आ रहा रायपुर (T20 Match in Raipur)

इस नई घोषणा के साथ रायपुर एक बार फिर राष्ट्रीय क्रिकेट मानचित्र पर उभरता नजर आ रहा है। इससे पहले भी इस स्टेडियम में मास्टर्स लीग, लीजेंड्स लीग और भारत-न्यूजीलैंड के मैचों का सफल आयोजन हो चुका है। हालांकि, अब तक आईपीएल मैच यहां आयोजित नहीं हुए हैं, लेकिन लगातार इंटरनेशनल मैच मिलने से उम्मीद है कि वह दिन भी दूर नहीं।

 

मैच नं. तारीख दिन समय (IST) मैच प्रकार स्थान
1 11 जनवरी रविवार 1:30 PM पहला ODI बड़ौदा
2 14 जनवरी बुधवार 1:30 PM दूसरा ODI राजकोट
3 18 जनवरी रविवार 1:30 PM तीसरा ODI इंदौर
4 21 जनवरी बुधवार 7:00 PM पहला T20I नागपुर
5 23 जनवरी शुक्रवार 7:00 PM दूसरा T20I रायपुर
6 25 जनवरी रविवार 7:00 PM तीसरा T20I गुवाहाटी
7 28 जनवरी बुधवार 7:00 PM चौथा T20I विशाखापट्टनम
8 31 जनवरी शनिवार 7:00 PM पांचवां T20I त्रिवेंद्रम

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading