Jashpur Nagar News : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा नगर पंचायत क्षेत्र की सुमन तिर्की (Suman Tirki) को 15 अगस्त के विशेष समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन से उन्हें औपचारिक निमंत्रण-पत्र भी प्राप्त हुआ है, जो उनके परिवार और जिले के लिए गर्व का विषय बना हुआ है।
दरअसल, सुमन तिर्की (Suman Tirki) प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी हैं। उन्होंने निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ अपने आवास का निर्माण कार्य पूर्ण किया। उनके समर्पण और अनुशासन को देखते हुए उन्हें सम्मान के लिए चयनित किया गया है। जशपुर जिला जनसंपर्क विभाग के अनुसार, यह सम्मान उन हितग्राहियों को दिया जाता है जिन्होंने योजना का ईमानदारी से लाभ उठाकर दूसरों के लिए मिसाल पेश की है।
घर जाकर सौंपा Suman Tirki को निमंत्रण पत्र
आज बगीचा नगर पंचायत की ओर से सुमन तिर्की को राष्ट्रपति भवन से प्राप्त निमंत्रण पत्र औपचारिक रूप से सौंपा गया। इस मौके पर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रभात सिडाम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी क्षितिज कुमार सिंह, श्री मुकेश शर्मा, पवन सिंह, पार्षद राजकिशोर जायसवाल, आशा कुजूर तथा प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े कर्मचारी सुबोध जायसवाल और अजय सिंह भी मौजूद रहे। सभी ने सुमन को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं और बधाई दी।
यह सम्मान न केवल सुमन के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। इससे यह संदेश भी जाता है कि सरकारी योजनाओं का सही उपयोग करके आमजन भी राष्ट्र स्तर पर पहचान बना सकते हैं। सुमन तिर्की की यह उपलब्धि निश्चित ही अन्य लाभार्थियों और महिलाओं को प्रेरणा देने का कार्य करेगी।
ये भी पढ़े : Sarangarh Bilaigarh Camp : आयुष्मान कार्ड और आधार अपडेट के लिए गांवों में 15 अगस्त तक लगेगा शिविर