क्राइम

Suicide : प्रेमी-प्रेमिका की फंदे पर लटकती मिली लाश

Baloudabazar News : किराए के एक मकान में प्रेमी-प्रेमिका की लाश (Suicide) मिली है। दोनों अलग-अलग समाज के थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम कंची निवासी राजेंद्र साहू और पत्नी भुवनेश्वरी साहू बलौदाबाजार के ज्ञानदीप स्कूल नए बस स्टैंड के पीछे किराए के मकान में रहते हैं और रोजी मजदूरी का काम करते हैं। साथ में उनकी बेटी प्रमिला साहू (17) भी रहती थी, जो इसी वर्ष कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की थी।

बताया जा रहा है कि भुवनेश्वरी साहू और राजेंद्र साहू रोजाना की तरह बुधवार को भी मजूदरी करने के लिए बाहर गए थे। बेटी घर पर अकेली थी। युवती की मां भुवनेश्वरी साहू ने पुलिस को बताया कि सुबह नौ बजे वो पति के साथ दुर्गा मंदिर में चौकीदारी का काम करने निकल गए।

प्रमिला साहू घर पर अकेली थी, जब हम दोपहर में खाना खाने घर आए तो दरवाजा नहीं खोला गया, फिर हम लोगों ने छत से सीडी लगाकर नीचे देखा तो लाश रूम के अंदर फंदे पर लटकते देखा। उन्होंने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

पहली नजर में मामला प्रेम-प्रसंग का : बताया जा रहा है कि प्रमिला का प्रेम-प्रसंग ग्राम कुकुरदी निवासी हमेश निषाद (21) पिता सुधुराम के साथ चल रहा था। प्रमिला के माता-पिता के मजदूरी करने जाने के बाद युवक उससे मिलने पहुंचा था। इसी बीच दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। लड़की का शव गले में चुनरी लगा कुर्सी पर बैठे हुए अवस्था में मिला है। जबकि युवक की लाश उसके सामने लटकती मिली है। पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत की असल वजह साफ हो पाएगी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button