साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा पर चलाया जागरूकता

2 Min Read
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

रायगढ़ :   रायगढ़ पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में साइबर सेल तथा थाना प्रभारियों द्वारा साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव और जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

कार्यक्रम में साइबर सेल से निरीक्षक नासिर खान और प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीकों के बारे में बताया, जैसे ओटीपी साझा करने पर होने वाले फर्जीवाड़े, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग और फर्जी लिंक के माध्यम से धोखाधड़ी। उन्होंने छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अपने मोबाइल और बैंक संबंधी डाटा को सुरक्षित रखने, अजनबी नंबर से आई कॉल और मैसेज पर विश्वास न करने तथा किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना तुरंत नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर पर रिपोर्ट करने की सलाह दी।

इसी प्रकार थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने अपने स्टाफ के साथ कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान छात्राओं को साइबर सुरक्षा के साथ-साथ नवीन कानूनों के बारे में जानकारी दी गई।

महिला सुरक्षा से जुड़े विषयों पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें पोक्सो एक्ट, टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम तथा अन्य कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया गया। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रैफिक सुरक्षा संबंधी सुझाव दिए गए।

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article