खेल

Shubhman Gill : शुभमन गिल ने मुंबई के खोले धागे, क्वालिफायर-2 का तूफानी व सीजन का लगाया तीसरा शतक

MI VS GT 2023 : आईपीएल का 16वां सीजन अपने समापन की ओर बढ़ चला है. आज क्वालिफायर-2 मैच खेला जा रहा है, जिसमें मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स आमने-सामने हैं. यह मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. मुकाबले से ठीक पहले अहमदाबाद में जमकर बारिश हुई, जो अब रुक गई है. बारिश के कारण मैच आधे घंटे देरी से शुरू हुआ.

मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्वालिफायर-1 में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर रोहित ब्रिगेड ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 81 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की थी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी रही थी.

ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने मिलकर 6.2 ओवरों में 54 रनों की तूफ ानी पार्टनरशिप की. स्पिनर पीयूष चावला ने साहा को स्टंप आउट करवाकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. साहा ने तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाए. पहला विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल (Shubhman Gill) और साई सुदर्शन ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली. गिल ने इस दौरान अपनी शानदार फ ॉर्म जारी रखते हुए सिर्फ 32 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया. अर्धशतक पूरा करने के बाद गिल ने छक्कों की बरसात कर दी.

गिल ने आकाश मधवाल के एक ओवर में तीन छक्के लगाए. फिर 13वें ओवर में पीयूष चावला की भी जबरदस्त धुनाई करते हुए दो छक्के और एक चौका लगाया. गिल की तूफ ानी बैटिंग जारी रही और उन्होंने कैमरन ग्रीन की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा कर लिया. गिल ने 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें आठ छक्के और चार चौके शामिल थे. गिल ने 60 गेंदों पर 129 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और दस छक्के शामिल रहे. गिल को आकाश मधवाल ने टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया. गिल और साई सुदर्शन के बीच दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हुई. गिल इस पारी के चलते आईपीएल के प्लेऑफ में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. आईपीएल 2023 में गिल (Shubhman Gill) का यह तीसरा शतक रहा. इससे पहले गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी शतकी पारियां खेलीं.

सातवें और सबसे युवा प्लेयर

शुभमन गिल आईपीएल के प्लेऑफ में शतक लगाने वाले सातवें और सबसे युवा प्लेयर हैं. गिल ने 23 साल और 260 दिनों की उम्र में आईपीएल प्लेऑफ में शतक जड़ा है. गिल ने प्लेऑफ में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में रजत पाटीदार और ऋद्धिमान साहा और रजत पाटीदार की बराबरी कर ली. साहा और पाटीदार ने भी 49-49 गेंदों पर शतक लगाए थे.

दोनों का ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

मुंबई और गुजरात टाइटन्स के बीच अबतक तीन मुकाबले हुए हैं, जिसमें दो मौकों पर रोहित की टीम विजयी रही. वहीं एक मुकाबला गुजरात टाइटन्स ने अपने नाम किया था. दोनों टीमों के बीच पहला मैच पिछले सीजन में हुआ था, जिसमें मुंबई को 5 रनों से जीत नसीब हुई. फिर मौजूदा सीजन में पहले गुजरात ने 55 रनों से जीत का स्वाद चखा, उसके बाद रिवर्स फि क्सर में मुंबई ने 27 रनों से बाजी मारी.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button