शिक्षा

CG पूरक परीक्षा : 10वीं-12वीं बोर्ड में पूरक आने वाले छात्रों को पास होने का एक और मौका, इस तारीख तक करें आवेदन

CG 10th-12th Board Exam News : इस साल 10वीं- 12वीं बोर्ड की परीक्षा (CG पूरक परीक्षा ) में जिन परीक्षार्थियों को किसी विषय में पूरक की पात्रता मिली है। ऐसे परीक्षार्थी को पास होने का एक और मौका मिलने वाला है। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा पूरक व अवसर परीक्षा (CG पूरक परीक्षा ) आयोजित करेगा। हालांकि अभी इसकी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जुलाई-अगस्त में पूरक व अवसर परीक्षा आयोजित होने की संभावना है। इसके लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन करना होगा।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पूरक, अवसर परीक्षा वर्ष 2023 के परीक्षा फॉर्म सामान्य शुल्क के साथ 14 जून तक और विलंब शुल्क के साथ 20 जून तक भरे जा सकेंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विस्तृत जानकारी मंडल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।

10वीं में करीब 18 हजार छात्र
10वीं बोर्ड की परीक्षा में 17,923 परीक्षार्थियों को पूरक (CG पूरक परीक्षा ) की पात्रता है। कुल 626 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए हैं, जिनमें 16 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गए हैं और 281 परीक्षार्थी का पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किए गए हैं। 324 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है। इसके अतिरिक्त पांच परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे।

12वीं में 22 हजार से ज्यादा
वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 22751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 359 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये, जिसमें 30 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण, 279 परीक्षार्थी पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किए गए हैं और 43 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है। इसके अतिरिक्त सात परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button