खरसिया में सनसनीखेज हत्याकांड, एक ही घर के कई सदस्यों की हत्या, मौके पर पुलिस तैनात

2 Min Read

*ग्राम ठुसेकेला के राजीव नगर मोहल्ले में हुई वारदात

*कमरे में खून के छींटे और जमीन में दफनाने के निशान

*रायगढ़ मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

रायगढ़, 11 सितंबर। खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ठुसेकेला (Thusekela) के राजीव नगर मोहल्ले में एक सनसनीखेज हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वारदात खरसिया तहसील से 3 किलोमीटर दूर स्थित बुधराम उरांव पिता चमार सिंह उरांव के घर की है। मिली जानकारी के अनुसार बुधराम उरांव उनकी पत्नी सुभद्रा उरांव, उनका बेटा अरविंद उरांव (उम्र 12 साल) और दो बेटी शिवांगी (उम्र 03) साल यह चारों दो दिन से गायब हैं। बुधराम की बड़ी बेटी शिवानी उरांव (उम्र 15 साल) के घर से बाहर पढ़ाई करने के लिए गई हुई थी, जो कि फिलहाल गांव में मौजूद है। बताया जा रहा है कि दोनों बुधराम उरांव के दोनों बच्चे अभी ग्रामीणों के साथ है लेकिन बुधराम उरांव और उनकी पत्नी गायब है।img 20250911 wa00141319738106669231130

घर से आ रहीं बदबू, घर के भीतर खून के छींटे

लोगों के मुताबिक घर पिछले कई दिनों से बंद था और अंदर से  असहनीय बदबू आ रही थी। बंद दरवाजे ने स्थानीय लोगों में संदेह पैदा किया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।पुलिस के अनुसार, घर के भीतर कमरे में जगह-जगह खून के छींटे और जमीन में दफनाने के निशान मिले हैं, जो एक भयावह हत्याकांड की ओर इशारा करते हैं। जमीन के भीतर कितनी और किसकी लाशें दफन हैं, इसकी जांच के लिए रायगढ़ मुख्यालय से फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। पुलिस ने घर को सील कर दिया है। img 20250911 wa00137010667567596360660

यह मामला न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading