School Teacher Suspended : कक्षा नहीं, शराब का अड्डा! प्रधान पाठक शराब पीते रंगे हाथों पकड़े गए, सस्पेंड

By admin
2 Min Read
School Teacher Suspended

Chhattisgarh News : शिक्षा जैसे सम्मानजनक पेशे (School Teacher Suspended) को शर्मसार कर देने वाला मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से सामने आया है, जहां डौण्डी विकासखंड स्थित शासकीय प्राथमिक शाला चिपरा के प्रधान पाठक सरजूराम ठाकुर को विद्यालय परिसर में शराब सेवन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इस अमर्यादित और आपत्तिजनक कृत्य के बाद जिला शिक्षा अधिकारी पी.सी. मरकले ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मामला 24 जून का है जब स्कूल परिसर में निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठक ठाकुर (School Teacher Suspended) अपने कार्यालय कक्ष में मदिरा का सेवन करते हुए पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह आचरण न केवल शिक्षक पद की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि विभाग की छवि को भी धूमिल करता है। ऐसे व्यवहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी, डौण्डी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई और अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि प्रधानपाठक ठाकुर का व्यवहार छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम (1), (2), (3) का सीधा उल्लंघन है। साथ ही यह आचरण गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता है।

 

बेहद शर्मनाक घटना (School Teacher Suspended)

जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित (School Teacher Suspended) कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, डौण्डी तय किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।

शिक्षकों को बच्चों का मार्गदर्शक माना जाता है, ऐसे में स्कूल जैसी पवित्र जगह में इस तरह का आचरण समाज और शिक्षा व्यवस्था दोनों के लिए बेहद शर्मनाक है। शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट संकेत दिया है कि शिक्षक पद की मर्यादा से खिलवाड़ करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading