आम मुद्दे

Roads In CG : सड़कों की बदहाली से ग्रामीण नाराज, बिलासपुर, जांजगीर, सारंगढ़ और सूरजपुर में चुनाव बहिष्कार का ऐलान

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में सड़कों (Roads In CG) की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। प्रदेश में शहरों से लेकर गांवों तक सड़कों का बुरा हाल है। इसको लेकर आम जनता में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों ने कई बार खराब सड़कों को लेकर नेताओं से अधिकारियों तक शिकायत की लेकिन किसी ने भी जब इसमें दिलचस्पी नहीं​ दिखाई। सरकार ने भी सड़कों को लेकर जनता को अंधेरे में रखा। अब स्थिति यह है कि जब तक रोड नहीं तब तक वोट नहीं की बात ग्रामीण कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सूरजपुर और जांजगीर में भी ग्रामीणों ने विकास कार्य पूरा नहीं होने पर मतदान का बहिष्कार तक करने की चेतावनी दे डाली है। और तो और ग्रामीणों ने नेताओं को गांव में नहीं घुसने देने की बात भी कही है। आलम ये है कि लोग विकास कार्य नहीं होने से वोट तक नहीं डालना चाहते।

सारंगढ़ की बात करें तो जिले के बरमकेला क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहजपाली के आश्रित ग्राम जटियापाली और बैगिनडीही (दर्राभांठा) के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। रिसोड़ा से जटियापाली और जटियापाली से बैगनडीही की सड़क (Roads In CG) आजादी के बाद से नहीं बनी है। इसकी मांग को लेकर समय-समय पर ग्रामीण विधायक और कलेक्टर सहित जिले के जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाते रहे हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क नहीं बनेगी, तो वोट भी नहीं देंगे।

बिलासपुर जिले के 7 गांव के लोगों ने भी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। ये ग्रामीण सड़कों (Roads In CG) की बुरी हालत को लेकर खासे नाराज हैं। उनका कहना है कि अगर सड़क नहीं बनी, तो वोट भी नहीं देंगे। ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने पर अफसरों को गांव में नहीं घुसने देने की बात भी कही है। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धूमा, मानिकपुर, ढेका, सिलपहरी, पोड़ी, मंगला, सरवानी, पिरैय्या, कनेरी और दुर्गडीह मंगलापासीद की तरफ जाने वाली सड़कों की हालत बेहद खराब है।

सूरजपुर जिले के गिरवरगंज के ग्रामीणों ने भी सड़क (Roads In CG) नहीं बनने के कारण विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। ग्रामीण इस बात से खासे नाराज हैं कि बीजेपी के 15 साल और कांग्रेस के 5 सालों में भी यहां सड़क नहीं बन सकी, जिसकी वजह से वो परेशान हैं। प्रेमनगर विधानसभा में आने वाले इस क्षेत्र के विधायक खेलसाय सिंह के सामने भी गांव वालों ने कई बार मांग रखी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत कुरियारी और तेंदुवा गांव के किसानों ने सिंचाई की समस्या दूर नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। टेल एरिया में सिंचाई के लिए नहर का पानी नहीं पहुंचने से लोग परेशान हैं। इसी को लेकर उन्होंने 1 अक्टूबर को बैठक भी की थी। मामला नवागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र का है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button