क्राइम

Road Accident : छत्तीसगढ़ी एक्टर की सड़क हादसे में मौत, पत्नी की हालत गंभीर

Bilaspur News : छत्तीसगढ़ी एक्टर अनुपम भार्गव (38) की गुरुवार रात सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई। उनकी पत्नी की हालत गंभीर है। अनुपम रात करीब 9 बजे पत्नी निकिता जायसवाल के साथ रायपुर से अपने घर बिलासपुर लौट रहे थे। तभी रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

बताया जा रहा है कि सरगांव क्षेत्र के किरना के पास ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बेकाबू होकर कार हाईवे से नीचे उतर गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे एक्टर और उनकी पत्नी कार के अंदर ही फंस गए।

आसपास के लोगों और राहगीरों ने देखा तो हादसे (Road Accident) की सूचना डायल 112 को दी। इसके बाद सरगांव पुलिस पहुंची और घायल एक्टर और उनकी पत्नी को बाहर निकालकर एंबुलेंस से सिम्स भेजा। जहां जांच के बाद अनुपम भार्गव को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल पत्नी निकिता को अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है।

एक्शन, कॉमेडी और रोमांस में माहिर थे अनुपम

सरकंडा के सूर्या विहार निवासी अनुपम भार्गव छत्तीसगढ़ी फिल्मों के स्टार थे। कॉमेडी, एक्शन के साथ ही रोमांस के अभिनय में वे माहिर थे। अनुपम ने स्थानीय समाचार और केबल चैनल में हास्य व्यंग्य किया। 2008 में वे एफएम रेडियो में जॉकी बने। फिर 2016 में तीन ठन भोकवा फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

पहली ही फिल्म तीन ठन भोकवा फिल्म हिट रही। फिर इसकी सीक्वल तीन ठन भोकवा रिटर्न भी बनी। अनुपम, टिकट टू हॉलीवुड, हमर फैमली नंबर वन, मिशन छत्तीसगढ़, रजनी, जिमी कांदा, खांटी मितान, कृष्णा अनुज जैसी कई हिट फिल्मों में एक्टिंग कर चुके थे। ​​​​​जिमी कांदा से अनुपम को नई पहचान मिली थी।

अनुपम ने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है। एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने जिमी कांदा फिल्म का निर्देशन किया था। अनुपम की मौत की खबर ने बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के उनके प्रशंसकों को रुला दिया।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button