Tuesday, December 3, 2024
Homeएक्सक्लूसिवRaipur North Vidhansabha : छत्तीसगढ़ की इस विधानसभा सीट पर बीजेपी और...

Raipur North Vidhansabha : छत्तीसगढ़ की इस विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में जद्दोजहद तेज!

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल एक्टिव मोड़ में आ गई हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए सियासी जमातों के नेता लगातार अपने क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है। आज हम राजधानी रायपुर की उत्तर विधानसभा सीट (Raipur North Vidhansabha ) की चुनावी आंकड़ों पर चर्चा करते हैं। इस सीट के अस्तित्व में आने के ये चौथी बार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

राजधानी रायपुर के लिए यह विधानसभा (Raipur North Vidhansabha ) काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष, कई मंत्री, विधायक और सांसद रहते हैं। यह सीट भौगोलिक परिस्थिति से भी काफ ी महत्वपूर्ण मानी जाती है। क्योंकि इसी क्षेत्र में रेलवे स्टेशन सहित तमाम बाजार, व्यापारिक केंद्र, व्यापारिक प्रतिष्ठान मौजूद हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में कई आईएएस, आईपीएस भी रहते हैं। यही कारण है कि रायपुर का ये सीट काफ ी महत्वपूर्ण है।

रायपुर उत्तर विधानसभा (Raipur North Vidhansabha ) का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। साल 2000 में छत्तीसगढ़ के गठन के 8 साल बाद 2008 में रायपुर उत्तर विधानसभा अस्तित्व में आया है। इसके बाद से अब तक यहां 3 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। 2023 में होने वाला विधानसभा चुनाव इस सीट का चौथा विधानसभा चुनाव होगा। इस सीट पर साल 2008 में हुए पहले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के नेता और वर्तमान विधायक कुलदीप जुनेजा ने जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे थे, इसके बाद 2013 में बीजेपी के श्रीचंद सुंदरानी विधायक बने। जबकि रायपुर उत्तर विधानसभा सीट के लिए 2018 में हुए चुनाव में दोबार कांग्रेस के कुलदीप जुनेजा ने जीत हासिल की थी। इस बार यहां का सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा, इसके लिए सभी पार्टियां ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं।

मतदाताओं पर एक नजर
कुल मतदाता
1,82,507
पुरूष मतदाता
92,165
महिला मतदाता
90,257
थर्ड जेंडर मतदाता
85

कौन तय करता है जीत और हार : रायपुर उत्तर विधानसभा सीट (Raipur North Vidhansabha ) पर सिंधी समाज, उत्कल समाज, गुजराती समाज, सिख समाज, मुस्लिम और ब्राम्हण मतदाताओं की संख्या लगभग-लगभग बराबर है। यही कारण है कि यहां कांग्रेस और भाजपा की ओर से समाज विशेष का उम्मीदवार मैदान में उतारा जाता है। अब तक रायपुर उत्तर सीट के मतदाता हर चुनाव में अलग-अलग पार्टी के विधायक चुनते आ रहे हैं। इस विधानसभा क्षेत्र के परिसीमन के बाद हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के सिख समाज के नेता कुलदीप जुनेजा ने जीत हासिल की थी।

रायपुर उत्तर विधानसभा सीट की मुद्दे और समस्याएं : रायपुर उत्तर विधानसभा (Raipur North Vidhansabha ) क्षेत्र के समस्याओं की बात करें तो अब तक इस क्षेत्र में कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट नहीं आ पाया है। सरकार ने जैम एंड ज्वेलरी पार्क का वादा किया था। इसे देवेंद्र नगर में मंडी के सामने विकसित किया जाना था। हालांकि इस पर कोई काम नहीं हुआ है। इस सीट में कुछ ऐसे इलाके भी हैं, जो आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है। यहां मौजूद पुराना तालाब अतिक्रमण के कारण सिमट गया है। पानी के मटमैला और बदबूदार होने के कारण आसपास के लोगों ने इस तालाब का उपयोग करना ही छोड़ दिया है। तालाब की साफ -सफ ाई के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया।

कांगे्रेस में तीन और बीजेपी में 4 दावेदार : राजधानी रायपुर की इस महत्वपूर्ण सीट (Raipur North Vidhansabha ) पर दोनों ही पार्टियों के नेता टिकट के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। सत्तासीन कांग्रेस की बात करें तो वर्तमान विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ-साथ अजीत कुकरेजा और डॉ. राकेश गुप्ता ने दावेदारी पेश की है। पार्टी सूत्रों की मानें तो टिकट के लिए कांग्रेस की लगातार हुई बैठक में इस सीट पर तीनों नामों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। वहीं बीजेपी की बात करें तो पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, केदार गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, अमित चिमनानी का नाम चल रहा है। बीजेपी नए और युवा चेहरे पर दांव लगा सकती है। ऐसे में अमित चिमनानी को टिकट मिलने की संभावनाएं अधिक है। हालांकि जब तक घोषित रूप से पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं करती, तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

पिछले तीन चुनाव के परिणाम
2018 विस चुनाव
कुलदीप जुनेजा कांग्रेस 59843
श्रीचंद सुंदरानी बीजेपी 43502

2013 विस चुनाव
श्रीचंद सुंदरानी बीजेपी 52164
कुलदीप सिंह जुनेजा कांग्रेस 48688


2008 विधानसभा चुनाव
कुलदीप सिंह जुनेजा कांग्रेस 46982
सच्चिदानंद उपासने बीजेपी 45546