Tuesday, December 3, 2024
HomeमनोरंजनSushmita Sen Red Saree Photos : 49 साल की उम्र में रेड...

Sushmita Sen Red Saree Photos : 49 साल की उम्र में रेड साड़ी में सुष्मिता सेन ने दिखाई दिलकश अदाएं, पतली कमरिया पर लट्टू हुए फैंस

Sushmita Sen Latest Photos : सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Red Saree Photos) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. जिनकी एक्टिंग और लुक्स दोनों ही फैंस का कायल किए रहती हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने फैंस के साथ अपनी कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर की हैं. जिसे देख हर कोई एक बार फिर ‘मैं हूं ना’ में उनके किरदार मिस चांदनी को याद करता हुआ नजर आ रहा है.Previewसुष्मिता सेन ने अपने साड़ी लुक की ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो बेहद हसीन लग रही हैं.Previewसाड़ी में जहां 49 साल की हसीना की कातिलाना अदाएं देखने को मिली, तो उनके इस अंदाज के सामने तो यंग एक्ट्रेसेस भी मात खा जाए।Previewसुष्मिता (Sushmita Sen Red Saree Photos) ने इन तस्वीरों में रेड साड़ी कैरी की है. जिसके साथ उन्होंने अपने लुक को काफी सिंपल रखा है.Previewएक्ट्रेस ने ग्लोसी मेकअर, कजरारे नैनों और खुले बालों से अपना लुक कंपलीट किया है. तस्वीरों में वो कैमरे के लिए एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं.Previewसुष्मिता का ये लुक फैंस उनकी पुरानी यादों में खो गए हैं. हर कोई एक्ट्रेस को एक बार फिर मिस चांदनी कहकर बुला रहे हैं.Previewएक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही कमेंट में ये भी कहते हुए नजर आए हैं कि मिस चांदनी से खूबसूरत कोई नहीं है.Preview

सुष्मिता सेन इन तस्वीरों में अपनी पतलिया कमरिया फ्लॉन्ट कर रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. तस्वीरों पर कुछ ही देर में लाखों लाइक्स आ चुके हैं.ब्रोच को हाइलाइट कर जूलरी रखी मिनिमलफैंस और सेलेब्स उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. किसी ने उन्हें “क्वीन” कहा, तो किसी ने उनकी उम्र को मात देने वाली खूबसूरती की तारीफ की.Sushmita Sen Red Saree Photos: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन को आखिरी बार वेब सीरीज ‘आर्या 3’ में देखा गया था. जिसमें वो एक गैंगस्टर के रोल में नजर आई थी.

PreviewPreviewPreviewPreview

Preview