Tuesday, December 3, 2024
HomeमनोरंजनPoonam Pandey : पूनम पांडेय ने ग्रीन बिकिनी में मचाया धमाल, तस्वीरें...

Poonam Pandey : पूनम पांडेय ने ग्रीन बिकिनी में मचाया धमाल, तस्वीरें देख फैंस हुए घायल

Poonam Pandey Hot Pics : पूनम पांडे (Poonam Pandey) अपनी बोल्ड और स्टाइलिश तस्वीरों से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर ग्रीन बिकिनी में कुछ स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं.Previewखुले बाल, लाइट मेकअप और बेहतरीन पोज के साथ पूनम ने फैंस का दिल जीत लिया है. इन तस्वीरों में पूनम का ग्लैमरस अंदाज देखते ही बन रहा है. फैंस उनकी हॉटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.Previewकई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, “हॉटनेस की कोई हद नहीं.” वहीं, कुछ फैंस ने उन्हें “क्वीन ऑफ बोल्डनेस” कहकर संबोधित किया है.Preview

पूनम पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों व वीडियोज से फैंस का ध्यान आकर्षित करती रहती हैं. उनकी यह नई पोस्ट भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है.Previewपूनम पांडेय का एक और लुक छाया हुआ है। जिसमें वह एनिमल प्रिंट वाली बिकिनी पहने नजर आ रही हैं।Previewइस लुक को उन्होंने फुल स्लीव्स ब्राउन शीयर टॉप के साथ पहनकर थोड़ा अलग टच दिया है। जिसमें भी उनके किलर रूप से नजरें नहीं हटी।Previewवहीं, उनके कैमरे के सामने पोज करने के अंदाज के बारे में तो क्या ही कहने। अपने बालों को जहां पूनम ने इस लुक में भी सॉफ्ट कर्ल्स के साथ खुला रखा है, तो मेकअप भी उसी टोन में हैं।PreviewPreviewवहीं, जूलरी के लिए उन्होंने गोल्डन स्क्वायर हूप्स पहने और रिंग भी स्टाइल की। जिसमें हसीना का अंदाज कुछ ज्यादा ही हॉटनेस से भरपूर लगा।Preview