Raigarh Janmashtami : रायगढ़ जन्माष्टमी झांकी में ऑपरेशन सिंदूर से जुरासिक पार्क तक

14 से 18 अगस्त तक श्याम मंडल द्वारा किया जाएगा झांकी का प्रदर्शन

3 Min Read
Raigarh Janmashtami

रायगढ़। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Raigarh Janmashtami) के पावन अवसर पर इस साल रायगढ़ की झांकियों में श्रद्धालु आधुनिकता और परंपरा का अद्भुत संगम देखेंगे। श्याम मंडल द्वारा 14 से 18 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस पांच दिवसीय महोत्सव में ऑपरेशन सिंदूर, महाकुंभ और जुरासिक पार्क जैसी थीम आधारित स्वचालित झांकियां प्रदर्शित होंगी। समिति की ओर से भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। शुभारंभ 14 अगस्त की शाम 4 बजे विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में किया जाएगा।

प्रेसवार्ता में श्री श्याम मंडल रायगढ़ के पदाधिकारियों ने बताया कि श्याम बगीची परिसर में दस हजार वर्ग फुट क्षेत्र में वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किए गए हैं, जहां पंचमुखी गणेशजी, कृष्ण द्वारा माखन चोरी, अशोक वाटिका, वीर बर्बरीक का शीश दान, हनुमानजी का सूर्य भक्षण, गौरा-गौरी पूजा, गोवर्धन पर्वत धारण, दिव्य कुंभ स्नान, राम दरबार, होलिका दहन, गंगा जी का अवतरण, श्री कृष्ण द्वारा कंस वध, भगवान विष्णु की शेषशैय्या और विशेष आकर्षण ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी झांकियां श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए लगाई जा रही हैं। मंदिर प्रांगण में लड्डू गोपाल झूला, राधा कृष्ण झूला और वृंदावन की मनमोहक बांके बिहारीजी की झांकियां भी सजाई जाएंगी।

इस बार महोत्सव का खास आकर्षण ‘फूल बंगला’ रहेगा, जिसे कोलकाता के कलाकार नवरुप तैयार कर रहे हैं, जबकि स्वचालित झांकियों को दुर्ग अंजोरा के कलाकार भव्यता दे रहे हैं। सुरक्षा के लिए श्याम बगीची और श्याम मंदिर परिसर को हाई-रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं और दिन-रात सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। पुलिस विभाग, ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम का सहयोग भी इस आयोजन में रहेगा।

16 की अर्धरात्रि को भगवान श्री कृष्ण का अलौकिक श्रृंगार Raigarh Janmashtami

16 अगस्त की अर्धरात्रि को भगवान श्री कृष्ण का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। भजन-कीर्तन और मधुर गीतों के बीच 56 भोग और माखन-मिश्री का भोग लगाकर, फूलों की वर्षा के साथ जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। महोत्सव का समापन 18 अगस्त को विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में होगा। इस ऐतिहासिक आयोजन को भव्य और सफल बनाने में अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा, सचिव आनंद गर्ग, उपाध्यक्ष मुकेश गोयल, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, सहसचिव जयप्रकाश गोयल, सचिन बंसल, नरेंद्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, गजेंद्र गर्ग, पवन शर्मा आरटीओ, संजय अग्रवाल, अनिल गर्ग, राजेंद्र अग्रवाल सहित सभी सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

 

Share This Article