छत्तीसगढ़धर्म

Radha Madhaw Mandir : राधामाधव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे सीएम विष्णुदेव

Saria News : भारतीय जनता पार्टी रायपुर संभाग के सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही के नेतृत्व में एवं हरिनाम भिक्षुक श्री नरसिंह दाश जी महाराज के विशेष उपस्थिति में प्रतिनिधि मण्डल के रूप में सरिया मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान, महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल व राधामोहन पाणिग्राही,आश्रम समिति के अध्यक्ष कुशल प्रसाद पटेल (रघुनाथ), सह कोषाध्यक्ष तुलाराम मालाकार, संरक्षक मोहनलाल पटेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से गुरूवार देर शाम रायपुर स्थित पहुना में मुलाकात की और उन्हें श्री श्री राधामाधव मंदिर (Radha Madhaw Mandir) विश्वासपुर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने हेतु आग्रह किया जिस पर मुख्यमंत्री ने 17 फरवरी को शामिल होने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान किया है।

प्रदेश के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलातंर्गत बरमकेला विकासखण्ड अंतर्गत सरिया अंचल के ग्राम विश्वासपुर में समूचे क्षेत्रवासियों की सहयोग से लाखों की लागत से बने भव्य एवं दिव्य श्री श्री राधामाधव मंदिर जिसका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी 14 फ रवरी से 18 फरवरी 2024 के बीच प्रस्तावित है।

बता दें कि यह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य एवं वित्त मंत्री व स्थानीय विधायक ओमप्रकाश चौधरी के अध्यक्षता में सम्पन्न होगी।

श्री श्री राधामाधव (Radha Madhaw Mandir) आश्रम समिति के मीडिया प्रभारी चूड़ामणि पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री रायपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए ग्राम साल्हेओना पहुंचेंगे जिसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सड़क मार्ग से ग्राम विश्वासपुर पहुंचकर राधामाधव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेंगे।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button