रायगढ़

Pussour Beo : बीईओ की पहल से शिक्षकों की समस्याएं हुई दूर, इस तरह मिली सुविधा

Raigarh News : छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के पुसौर बीईओ (Pussour Beo) की पहल से शिक्षकों की समस्याएं दूर हो रही है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यलय में विकास खंड के समस्त सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधान पाठकों का पुसौर विकासखंड कार्यलय में 26 से आज शनिवार 30 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश मे ब्लॉक के समस्त शिक्षकों का सर्विस बुक संधारण किया गया।

इसमें जीपीएफ पासबुक संधारण समस्त शिक्षकों का लेखा पर्ची निकलवा कर संधारण किया गया। इसमें पुसौर (Pussour Beo) के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल का विशेष योगदान रहा। उनके मार्गदर्शन से सैकड़ों शिक्षकों को लाभ मिला। पूरे जिले में पुसौर एक मात्र ब्लॉक है जो बीईओ के मार्गदर्शन से इस कार्य को सफ ल बनाया गया।

बीईओ की इस पहल के लिए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के विजेंद्र चौहान (प्रांतीय पदाधिकारी) एस कुमार सारथी कार्यकारी जिलाध्यक्ष, निराकार चौहान (जिला पदाधिकारी) ब्लॉक पदाधिकारी भुवनेश्वर सिदार, निलंबर सिदार, उज्ज्वल बेहरा, चन्द्रशेखर पटेल विनोद सिदार, कीर्तिवास होता, परमजीत सिदार, गोपी भोय का विशेष एवं अहम योगदान रहा। इस अवसर पर संघटन के सभी साथियों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल का आभार व्यक्त किया।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button